22 साल का दूल्हा और 50 साल की दुल्हन, मामला इससे आगे भी है...

कहते हैं कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती! यह दीगर बात है कि ऐसे प्यार पर उंगलियां भी खूब उठती हैं। जगहंसाई भी खूब होती है। लेकिन प्यार करने वालों को भला क्या फर्क पड़ने वाला? ऐसी ही एक प्रेम कहानी बिहार में सामने आई है। आइए जानते हैं कैसे जन्मा यह प्यार...

नालंदा. ये दुनिया बड़ी गजब है। खासकर प्यार के मामले में तो अकसर ही अजब-गजब वाक्ये सामने आते रहते हैं। ऐसी ही एक प्रेम कहानी बिहार के नालंदा में सामने आई है। यह प्रेमी कपल अस्थावां थाना क्षेत्र के कोनंद गांव का रहने वाला है। इसमें प्रेमी की उम्र है 22 साल, जबकि प्रेमिका उसे दोगुनी से भी ज्यादा यानी 50 साल की है। प्रेमिका के 6 बच्चे हैं। इनमें से बड़ी बेटी की शादी होकर उसका भी एक बेटा है। यानी प्रेमिका नानी बन चुकी है।

कहते हैं कि प्यार अंधा होता है। यहां भी ऐसा ही हुआ। राणा पासवान जब भी संगीता देवी को देखता, बस देखता ही रह जाता। धीरे-धीरे दोनों मिलने लगे और फिर प्यार परवान चढ़ गया। इस प्यार की खुलासा तब हुआ, जब युवक के घरवाले उसकी शादी की तैयारियां करने लगे। लेकिन जब युवक को पता चला, तो उसने आगे आकर खुद अपनी प्रेम कहानी बयां कर दी। यह सुनकर युवक के परिजनों को तो जैसे करंट-सा दौड़ गया। युवक के पिता बृज का निधन हो चुका है।

Latest Videos

नहीं सुनी किसी की बात..
इस प्यार की खबर जब गांव में फैली, तो सबको आश्चर्य हुआ। सबने राणा को खूब समझाने की कोशिश की, लेकिन वो टस से मस नहीं हुआ। आखिरकार उसने संगीता से शादी कर ही ली। बताते हैं कि संगीता के पति की मौत हो चुकी है। वो हरियाणा में ईंट-भट्टे पर मजदूरी करती है। वहीं पर उसकी मुलाकात राणा से हुई। हालांकि पहले तो राणा के परिजनों और संगीता के बच्चों को बड़ा अटपटा लगा, लेकिन बाद में वे इस शादी के लिए राजी हो गए। एक मीडियापर्सन ने इसका एक वीडियो ट्वीट किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh