चार साल पहले मर चुका रेप का आरोपी सरेंडर करने पहुंच गया कोर्ट, मरा मानकर पुलिस ने बंद कर दिया था केस

Published : Oct 18, 2022, 09:33 AM IST
चार साल पहले मर चुका रेप का आरोपी सरेंडर करने पहुंच गया कोर्ट, मरा मानकर पुलिस ने बंद कर दिया था केस

सार

बिहार के भागलपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां सजा से बचने के लिए एक रेप के आरोपी ने खुद को मरा हुआ साबित कर दिया। उसके इस फरेब में उसका पिता भी शामिल रहा।

भागलपुर(Bihar). बिहार के भागलपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां सजा से बचने के लिए एक रेप के आरोपी ने खुद को मरा हुआ साबित कर दिया। उसके इस फरेब में उसका पिता भी शामिल रहा। उसने बेटे को चिता पर लिटाकर फोटोग्राफी कराई और फोटो ले जाकर थाने में ये कहकर जमा कर दिया कि उसका बेटा अब नहीं रहा। लेकिन इसी बीच किसी ने इसकी सच्चाई थाने में बता दी, अब आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक भागलपुर पीरपैंती के इशीपुर बराहाट के निवासी शिक्षक नीरज मोदी ने साल 2018 में अपने स्कूल की एक नाबालिग छात्रा के साथ रेप किया था। इसके बाद मामले में पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ। सजा से बचने के लिए शिक्षक ने एक खतरनाक प्लान बनाया, उसने खुद को मरा हुआ साबित कर दिया। कोर्ट और पुलिस को गुमराह करने वाले आरोपी के इस प्लान में उसके पिता राजाराम मोदी ने भी उसका साथ दिया। कोर्ट और पुलिस भी उनके झांसे में आ गई और रेप के आरोपी शिक्षक को मरा समझ कर केस बंद भी कर दिया। लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि पूरा मामला ही उल्टा हो गया।

ऐसे साबित किया खुद को मरा हुआ 
खुद को मरा हुआ साबित करने के लिए आरोपी ने अपने पिता के साथ मिलकर बड़ा प्लान बनाया। रेप के आरोपी के पिता ने बेटे को मुर्दा साबित करने के लिए चिता पर लिटाकर फोटो खींची। साथ ही उस लकड़ी का बिल भी बनवाया जिसे शव जलाने के लिए प्रयोग किया गया था। उसी फोटो और लकड़ी के बिल के आधार पर उसने ब्लॉक के बीडीओ को गुमराह कर बेटे का मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाया। जिसके बाद सारे प्रमाण लेकर वह थाने और कोर्ट पहुंचा और बेटे को मरा साबित करके उसने रेप के मुकदमे की फ़ाइल बंद करवा दी।

बेटी को इंसाफ दिलाने लड़ती रही मां 
पीड़िता की मां को ये भनक लग चुकी थी कि आरोपी के पिता ने अपने बेटे को बचाने के लिए मौत का नाटक रचा है। उसे पहले से भी शक था कि उसकी बेटी से रेप का आरोपी अभी भी जिंदा है। जिसके बाद पीड़िता की मां ने बीडीओ के समक्ष ये शिकायत किया कि उनके दफ्तर से झूठा मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाया गया है। बीडीओ ने इस मामले को लेकर जांच बैठाई। जांच में इसी साल 21 मई को खुलासा हुआ, जिसके बाद शिक्षक के पिता के ऊपर धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ। 24 घंटे के अंदर उसके पिता की गिरफ्तारी हुई। फिर बीडीओ ने आरोपी के मृत्यु प्रमाण पत्र को रद्द कर दिया। साथ ही धोखाधड़ी के केस में पिता को जेल भेज दिया गया। आरोपी का पिता अब भी जेल में है।

पिता के जेल जाते ही ज़िंदा हुआ खुद को मरा साबित करने वाला बेटा 
पिता के जेल जाने के बाद खुद को मरा साबित कर चुका रेप का आरोपी शिक्षक नीरज अचानक जिंदा हो गया और सोमवार को कोर्ट पहुंच गया। उसने कोर्ट के सामने अपने आप को सरेंडर कर दिया। इसके बाद कोर्ट ने आरोपी शिक्षक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र