कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: पटना में धरने पर बैठे कांग्रेसी, कहा- फर्जी लोगों का नाम शामिल कराकर हो रहा मतदान

Published : Oct 17, 2022, 04:11 PM ISTUpdated : Oct 17, 2022, 04:29 PM IST
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: पटना में धरने पर बैठे कांग्रेसी, कहा- फर्जी लोगों का नाम शामिल कराकर हो रहा मतदान

सार

कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर बिहार की राजधानी पटना में बवाल शुरू हो गया है। यहां पार्टी के कुछ नेता पटना के सदाकत आश्रम स्थित पार्टी कार्यालय में धरने पर बैठ गए।

पटना(Bihar). कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर बिहार की राजधानी पटना में बवाल शुरू हो गया है। यहां पार्टी के कुछ नेता पटना के सदाकत आश्रम स्थित पार्टी कार्यालय में धरने पर बैठ गए। उनका आरोप है कि फर्जी डेलीगेट्स का नाम सूची में शामिल कराकर मतदान करवाया गया है। गौरतलब  है कि कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पद के लिए मतदान चल रहा है और मल्लिकार्जुन खड़गे तथा शशि थरूर मैदान में हैं। 19 अक्टूबर को मतगणना होगी।  

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए हल रही वोटिंग में फर्जी मतदान का आरोप लगाकर पटना और वैशाली के कुछ नेता डेलीगेट्स सूची के फर्जी होने का आरोप लगाकर धरना पर बैठ गए हैं। बिहार में 597 मतदाता अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवारों मलिकार्जुन खड़गे व शशि थरूर के लिए मतदान कर रहे हैं। बिहार कांग्रेस के अधिकांश डेलीगेट्स का झुकाव खड़गे की ओर दिख रहा है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बिहार में खड़गे के कुल छह जबकि शशि थरूर के सिर्फ तीन चुनाव प्रतिनिधि हैं। 

गड़बड़ी का आरोप लगाकर धरने पर बैठे कई नेता  
पार्टी के कुछ नेता कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम के निकट धरने पर बैठ गए हैं। उनका आरोप है कि राष्ट्रीय स्तर पर जारी डेलीगेट्स सूची में उनके नाम थे। जबकि राज्य स्तर पर जारी सूची में उनके नाम की जगह अन्य को डेलीगेट्स बना दिया गया। नाराज नेताओं को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने मनाने की कोशिश भी की परन्तु उनका धरना जारी है।  

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र