छपरा: बहू के अवैध संबंधों का विरोध कर रहा था ससुर, बहू ने लिया ऐसा खौफनाक बदला

Published : Oct 17, 2022, 01:54 PM IST
छपरा: बहू के अवैध संबंधों का विरोध कर रहा था ससुर, बहू ने लिया ऐसा खौफनाक बदला

सार

बहू के अवैध संबंधों का विरोध करने वाले ससुर को बहू ने मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है।

छपरा(Bihar). बिहार के छपरा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया है। यहां बहू के अवैध संबंधों का विरोध करने वाले ससुर को बहू ने मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले को लेकर बहू से पूछताछ कर रही है। 

जानकारी के मुताबिक छपरा के नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज सोनारपट्टी में रामनाथ ततवा (72वर्ष)  अपनी बहू और पोते के साथ रहते थे। वह इंडियन आर्मी से सेवानिवृत्त थे। रामनाथ का बेटा रविशंकर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नौकरी करता है। घटना रविवार की है। मृतक के बेटे ने बताया कि रविवार रात पिता का फोन आया कि किसी बात को लेकर बहू से उनका विवाद हुआ है और बहू ने उन्हें जमकर मारापीटा है, जिसमें उन्हें चोटें आई हैं।  सोमवार भोर में रविशंकर को पता चलता है कि उसके पिता की अस्पताल में मौत हो गई है।

बहू के अवैध संबंधों का विरोध कर रहा था ससुर 
मृतक के बेटे ने बताया कि उसकी पत्नी का किसी पुरुष के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी को लेकर उसके पिता और अन्य लोग विरोध करते थे । जिसको लेकर हमेशा घर में विवाद होता रहता था। रविवार रात भी इसी को लेकर जमकर विवाद हुआ। जिसके बाद उसकी पत्नी रिंकू देवी ने उसके पिता की जमकर पिटाई की। जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। 

पुलिस कर रही मामले की जांच 
मामले में सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को हिरासत में लेने के साथ ही शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना है कि मृतक के बेटे द्वारा यही बात बताई गई है कि पिता द्वारा अवैध संबंधों का विरोध करने पर उसकी पत्नी ने हत्या किया है। आरोपी महिला से पूछताछ जी जा रही है। घटना के अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। 
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Bihar horror: डायन बताकर महिला को ईंट-पत्थर और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला
गर्भवती बनाओ और 10 लाख ले जाओ, जानिए कहां निकली ये 'प्रेग्नेंट जॉब सर्विस'?