शर्मनाकः बड़े भाई ने छोटे भाई की पत्नी और बेटी पर फेंका तेजाब, बुढ़ी दादी भी दरिंदगी में रही शामिल

Published : Mar 13, 2020, 02:55 PM IST
शर्मनाकः बड़े भाई ने छोटे भाई की पत्नी और बेटी पर फेंका तेजाब, बुढ़ी दादी भी दरिंदगी में रही शामिल

सार

लालच में इंसान किस हद तक गिर जाता है, इसका एक उदाहरण बिहार के मुंगेर जिले से सामने आया है। जहां संपत्ति विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की पत्नी और उसकी बेटी पर तेजाब फेंक दिया। एसिड अटैक से मां-बेटी बुरी तरह से झुलस गए। दोनों को मायागंज रेफर किया गया है 

मुंगेर। संपत्ति विवाद में चाचा ने अपनी 14 साल की भतीजी और उसकी मां पर खतरनाक एसिड फेंक दिया। एसिड अटैक से मां-बेटी बुरी तरह से झुलस गए। दोनों को सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। मामला बिहार के मुंगेर जिले का है। जहां बासुदेवपुर ओपी थाना क्षेत्र के मंगल बाजार में गुरुवार की शाम करीब 7:30 बजे बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की 35 वर्षीय पत्नी सोनी ठाकुर और उसकी 14 वर्षीय पुत्री पर तेजाब उड़ेल दिया। मामले की सूचना पर पहुंचे लोगों ने आनन-फानन में दोनों क सदर अस्पताल में भर्ती कराया। 

सोना-चांदी गलाने वाला तेजाब फेंका
सदर अस्पताल में मां-बेटी का इलाज कर रहे चिकित्सक के अनुसार दोनों पर डाला गया तेजाब सोने-चांदी को गलाने में प्रयुक्त होता है। यह एसिड काफी खतरनाक माना जाता है। एसिड अटैक से बच्ची के कमर का नीचे का भाग बुरी तरीके से झुलस गया है। वही सोनी ठाकुर के कमर व पैर में जख्म है। इलाज कर रहे डॉक्टर असीम कुमार ने बताया के तेजाब का असर बढ़ने की संभावना है। दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर रेफर किया गया है।

पांच पर नामजद प्राथमिकी, छानबीन जारी
मामले में सोनी ठाकुर के पति संतोष ठाकुर ने बताया कि उसका बड़ा भाई सतीश ठाकुर करीब 24 साल के बाद नवंबर 2019 में घर लौटा था। तबसे घर खाली करने की बात करते हुए मारपीट करता था। गुरुवार शाम जब वह बेकापुर स्थित लक्ष्मीनारायण डे ज्वेलर्स में काम कर रहा था। तभी आस-पड़ोस के लोगों ने घटना की सूचना दी। संतोष ने अपने बड़े भाई सतीश ठाकुर, मां शकुंतला देवी, भाभी कल्पना देवी, भतीजा शुभम व भतीजी छोटी कुमारी पर पत्नी सोनी ठाकुर व बच्ची को एक कमरे में बंद कर तेजाब डालने का आरोप लगया है। इन सब के खिलाफ नामजद प्राथमिकी की गई है। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए कोशिश कर रही है। इस पूरे घटनाक्रम में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि मासूम पोती और पुतोहू पर एसिड डालने में बुढ़ी दादी ने भी बड़े बेटे का सहयोग किया। 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA