मनोज वाजपेयी ने की लालू यादव से मुलाकात, डिप्टी सीएम ने शेयर की तस्वीरें

Published : Sep 18, 2022, 12:13 PM IST
मनोज वाजपेयी ने की लालू यादव से मुलाकात, डिप्टी सीएम ने शेयर की तस्वीरें

सार

फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी शनिवार को पटना में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से मुलाकात करने पहुंचे। यह जानकारी बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक ट्वीट कर दी।

पटना. फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी शनिवार को पटना में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से मुलाकात करने पहुंचे। यह जानकारी बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक ट्वीट कर दी। तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट में लिखा है कि बिहार की माटी के लाल और हिंदी फिल्मों के सुप्रसिद्ध और संजीदा अभिनेता मनोज वाजपेयी जी आवास पर पहुंचे और पिता लालू प्रसाद यादव जी के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली। मनोज वाजपेयी ने मेहनत और काबिलियत की बदौलत फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाकर बिहार को गौरवान्वित किया है।

बता दें कि हाल ही में रांची की एक सीबीआई अदालत ने लालू प्रसाद यादव का पासपोर्ट वापस करने की इजाजत दे दी थी। माना जा रहा है कि अब वो इलाज के लिए अगले सप्ताह सिंगापुर जा सकते हैं। इलाज करने के बाद जब वो वापस लौटेंगे तो अपना पासपोर्ट जमा कर देंगे।

 


 
जानकारी के अनुसार, लालू की सिंगापुर में डॉक्टर के साथ 24 सितंबर को अपॉइंटमेंट है। उनका परिवार उनके किडनी ट्रांसप्लांट पर गंभीरता से विचार कर रहा है। लालू यादव 22 तारीख तक सिंगापुर के लिए निकलना होगा, ताकि वो सही समय पर डॉक्टर से मिल सकें। बता दें कि लालू प्रसाद यादव लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-  बिहार के रंगीन मिजाज मास्टर जी, स्कूल की महिला रसोइया के साथ रोज मनाते थे हनीमून, लेकिन एक दिन हो गया ये...

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी