
बगहा( बिहार): बिहार में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। विद्या के मंदिर में शिक्षक और रसोईया की शर्मनाक हरकत का मामला उजागर हुआ है। मामला करीब तीन दिन पुराना है। शिक्षक स्कूल में ही खाना बनाने वाली महिला के साथ आपत्तीजनक हालत में मिले। ग्रामीणों ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया। दोनों को स्कूल के ही कमरे में रात भर बंद रखा। शनिवार को इस मामले को लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई। मामला जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल का है। मामला उजागर होने के बाद शिक्षा विभाग ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
पंचायत में लगाया जुर्माना
दोनों को आपत्तीजनक जनक हालत में पकड़ने के बाद रात भर स्कूल के ही अलग-अलग कमरे में बंद रखा गया है। इस दौरान ग्रामीणों ने दोनों के साथ किसी प्रकार का अभद्र व्यवहार नहीं किया। फिर सुबह पंचायत बुलाई गई। शिक्षक ने पंचायत से माफी मांगी। शिक्षक ने रसोईया से शादी करने की इच्छा जाहिर कि लेकिन ग्रामीण इसके लिए नहीं मानें। पंचायत का कहना था कि शिक्षक पहले से ही शादीशुदा है। इसलिए दूसरी शादी नहीं हो सकती है। शिक्षक पर जुर्माना लगाया गया। साथ ही आर्थिक आजीवन महिला को आर्थिक सहायता करने की बात कही गई। शिक्षक को सभी के सामने माफी मांगने का दंड लगाया गया।
शादीशुदा है शिक्षक
रसोईया के साथ आपत्तीजनक हालत में पकड़ा गया शिक्षक अजीत कुमार पहले से शादीशुदा है। उसके दो बच्चे भी हैं। जबकि रसोईया के पति की मौत हो चुकी है। पूरे पंचायत के दौरान स्कूल के बच्चे भी मौजूद रहे। स्कूल के रसोई घर में ही शिक्षक और रसोईया को आपत्तीजनक हालत में ग्रामीणों ने पकड़ा था। इस मामले में शिक्षा पदाधाकारी विजय कुमार यादव का कहना है कि मामले की जांच करने का आदेश मिला है। वे गांव जाकर मामले की जांच करेंगे।
यह भी पढ़े- दर्दनाक खबरः शादी के बाद पड़ोसी से इश्क, फिर 15 दिन बाद सुसाइड, 6 माह की मासूम भी मरी मिली
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।