
छपरा(Bihar). बिहार में शराबबंदी के बावजूद एक बार फिर से जहरीली शराब ने कहर ढाया है। सारण जिले में जहरीली शराब पीने से तकरीबन 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। मरने वालों में सबसे अधिक मसरख इलाके के लोग शामिल हैं यहां अकेले ही 10 लोगों की मौत हुई है। जबकि अमनौर के तीन एवं मढ़ौरा का एक व्यक्ति शामिल है।
जानकारी के मुताबिक अभी तक कुल छह लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे हैं। आधा दर्जन से अधिक लोगों का सदर अस्पताल एवं पीएमसीएच में इलाज चल रहा है। हांलाकि कई मृतकों के इसे जहरीली शराब से मौत न बताकर बीमारी से मौत होने की भी बात बता रहे हैं। पुलिस प्रशासन इस घटना पर कुछ भी बताने से इंकार कर रहा है। पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने बताया कि पूरे मामले की अभी पड़ताल की जा रही है।
ग्रामीणों ने शव रखकर जाम किया हाईवे
घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने मसरख हनुमान चौक स्टेट हाईवे-90 पर शव को रखकर जाम कर दिया। स्थानीय ग्रामीण जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। मशरख में ग्रामीण उग्र प्रदर्शन कर रहे थे। आक्रोशित लोगों को समझाने के लिए पुलिस कई अफसर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह समझा-बुझा कर मामले को काबू में किया।
ग्रामीणों के मुताबिक इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोइला से आई जहरीली शराब पीने से अमनौर,मढौरा एवं मशरख प्रखंड के 14लोगों की मौत हुई । बकि छह अन्य गंभीर रूप से बीमार हैं। सभी बीमारों को मसरक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहां से एक व्यक्ति को छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।
सोमवार की रात लोगों छककर पी थी शराब
जानकारी के मुताबिक सभी लोगों ने सोमवार की शाम में एक ही जगह पर शराब पी थी। इसके बाद मंगलवार के दिन से उनकी हालत बिगड़ने लगी। शाम होने तक सभी को मसरख स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के बाद छपरा रेफर किए जाने पर तीन लोगों की मौत हो गई थी। मसरख के हनुमानगंज निवासी अजय कुमार ने बताया कि डोयला बाजार में वह मुकेश शर्मा के साथ शराब पी थी। बताया जाता है कि जहरीली शराब की ये खेप डोयला, बहरौली, अमनौर में पह़ंची थी।
इसे भी पढ़ें...
राजद विधायक ने सीएम नीतीश कुमार को बताया मानसिक दिवालियापन से ग्रसित, शराबबंदी से हैं नाराज
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।