एक्टर सुशांत सिंह की मौत के बाद से सदमे में था 10वीं का स्टूडेंट, फांसी लगाकर दी जान

Published : Jun 17, 2020, 08:12 AM ISTUpdated : Jun 17, 2020, 08:15 AM IST
एक्टर सुशांत सिंह की मौत के बाद से सदमे में था 10वीं का स्टूडेंट, फांसी लगाकर दी जान

सार

किशोर गांव में घूमकर घर आया। खुद को कमरे में बंद कर लिया। काफी देर तक कमरे से नहीं निकलने पर परिजन देखने गए। बाहर से आवाज देने पर कमरे से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं हुई। परिजनों ने खिड़की से झांक कर देखा तो फंदे से किशोर की लाश लटकी थी।  

नालंदा (Bihar) । एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मौत की खबर सुनकर उनके फैंस काफी आहत हैं। चंडी थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में एक किशोर ने सदमे में आकर सुसाइड कर लिया। वह 10वीं कक्षा का छात्र था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

यह है पूरा मामला
 उमा शंकर लाल का बेटे गौतम कुमार एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का बहुत बड़ा प्रशंसक था। सरपंच संजय कुमार के मुताबिक एक दिन पहले सुबह किशोर गांव में घूमकर घर आया। खुद को कमरे में बंद कर लिया। काफी देर तक कमरे से नहीं निकलने पर परिजन देखने गए। बाहर से आवाज देने पर कमरे से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं हुई। परिजनों ने खिड़की से झांक कर देखा तो फंदे से किशोर की लाश लटकी थी।

मामले की जांच कर रही पुलिस
थानाध्यक्ष रितु राज कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन का कहना है कि छात्र एक्टर सुशांत सिंह की मौत से काफी आहत था। इसी कारण उसने आत्महत्या कर ली है। मामले की जांच की जा रही है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बेटे ने क्रैक किया NEET, पिता ने गांव में करवा डाला आइटम डांस-वो भी अश्लील-WATCH
Bihar Weather Today: बिहार में आज कोहरे का कहर, शीतलहर से कांपेंगे शहर