अग्निपथ में जल रहा बिहार: पुलिस पर की दनादन फायरिंग, रेलवे स्टेशन को जला दिया, दर्जनों वाहनों को फूंका

Published : Jun 18, 2022, 01:51 PM ISTUpdated : Jun 18, 2022, 02:18 PM IST
अग्निपथ में जल रहा बिहार:  पुलिस पर की दनादन फायरिंग, रेलवे स्टेशन को जला दिया, दर्जनों वाहनों को फूंका

सार

 केंद्र सरकार की सेना में भर्ती को लेकर अग्निपथ योजना के नाम पर पूरे देशभर में बवाल मचा हुआ है। चार दिन से चल रहे प्रदर्शन के दौरान सरकार की करोड़ों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा दिया गया है। बिहार में आज हिंसा का चौथा दिन है, जहां युवाओं का आक्रोश थमता नजर नहीं आ रहा।  

पटना (बिहार). अग्निपथ स्कीम के विरोध में देश के कई राज्यों में बवाल मचा हुआ है। लेकिन बिहार में यह हिंसा बहुत तेज हो चली है। प्रदेश में आज हिंसा का चौथा दिन है, जहां युवाओं का आक्रोश थमता नजर नहीं आ रहा। वहीं प्रदर्शनकारियों ने पटना के मसौढ़ी में तारगेना स्‍टेशन के पास पत्‍थरबाजी और फायरिंग हुई है। इस दौरान पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को आग में लगा दी गई। इतना ही नहीं पुलिस और विरोध करने वालों के बीच जमकर फायरिंग भी हुई।

पुलिस और मीडिया पर भी किया हमला
पटना के मसौढ़ी के स्टेशन पर प्रदशर्नकारियों ने सड़क पर गाड़ियों में आग लगा दी। इस दौरान पुलिस वालों पर भी हमला किया गया है। थाने पर तोड़फोड़ की गई। स्टेशन को तहस-नहस कर दिया गया, तोड़फोड़ की, पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। महात्मा गांधी की तस्वीर को भी तोड़फोड़ दिया। इतना ही नहीं मीडिया कर्मियों से बदसलूकी की गई एक न्यूज चैनल कैमरामैन और रिपोर्टर के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए, डंडे से हमला किया गया जिसमें कैमरामैन जख्मी हो गए। 

प्रदर्शनकारियों-पुलिस के बीच 100 राउंड से ज्यादा फायरिंग
बता दें कि मसौढ़ी में सुबह 8 बजे कोचिंग से छुट्‌टी के बाद छात्रों की स्टेशन पर भीड़ जमा होने लगी थी। कुछ देर बाद देखते ही देखते स्टूडेंट्स ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर के केबिन  और बुकिंग काउंटर में आग लगा दी। वहां पर मौजूद गाड़ियों को भी आगे के हवाले कर दिया गया। प्रदर्शनकारियों को जब रोकने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस पर पथराव किया है। इस दौरान दोनों के बीच करीब 100 से ज्यादा राउंड हवाई फायरिंग भी हुई। 

बक्सर में हाईवे पर काटा बवाल
बक्सर के नवानगर में नेशनल हाइवे को भी युवाओं ने जाम कर जमकर हंगामा किया। यहां भी प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई। उपद्रवियों ने पुलिस पर हमला किया। पुलिस निरीक्षक की गाड़ी में आग लगा दी। थाने से लेकर बाजारों को आग के हावाले कर दिया गया।

वहीं जहानाबाद में ट्रक को जलाकर कर दिया खाक
वहीं प्रदशर्नकारियों ने शनिवार सुबह जहानाबाद के टेहटा बाजार में भी बवाल काटा। पहले तो जमकर पथराव किया। इसके बाद सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में आग लगा दी गई।  सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था। वहीं विरोध करने वाले युवा भाग चुके थे। घटना के बाद सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

19 जून तक इंटरनेट बंद
सेना में भर्ती को लेकर तैयारी कर रहे बिहार के युवाओं ने आज पूरे प्रदेश का बंद बुलाया गया है। वहीं प्रशासन इसके लिए सहयोग की अपील कर रहा है। हालात बिगड़ते देख पुलिस और सरकार ने राज्य के करीब 15 जिलों में 19 जून तक इंटरनेट बंद कर दिया है। इतना ही नहीं  प्राइवेट स्कूलों ने भी आज छुट्‌टी कर दी गई है। बिहार पुलिस ने अब हिंसक प्रदर्शन के मामले को लेकर सख्त कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। अब तक 30 से ज्यादा लोगों पर  FIR दर्ज हुई और 435 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है।  

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी