गजब love marriage:भाई की शादी की खबर सुनकर आ धमकी बहन, बोली-इससे शादी तो मेरी ही होगी

Published : Jul 18, 2022, 02:42 PM ISTUpdated : Jul 18, 2022, 02:53 PM IST
गजब love marriage:भाई की शादी की खबर सुनकर आ धमकी बहन, बोली-इससे शादी तो मेरी ही होगी

सार

प्यार की ये तीन 'अजब प्रेम की गजब कहानियां' बिहार की हैं, जहां मौसेरे-चचेरे भाई-बहनों को एक-दूसर से प्यार हो गया और फिर 7 फेरे लेकर ही माने। इनमें से दो मामले एक ही जमुई इलाके के हैं। एक केस कुछ दिन पहले का है। पढ़िए चौंकाने वाली  लव स्टोरीज...

पटना. कहते हैं कि 'प्यार अंधा होता है!' ये तीन लव स्टोरीज यही साबित करती हैं। तीनों ही लवस्टोरीज के मुख्य किरदार भाई-बहन हैं, जिन्होंने जीने-मरने की सौगंध खाई और फिर 7 फेरे ले लिए। इनमें से दो मामले एक ही जमुई इलाके के हैं। एक केस कुछ दिन पहले का है। पढ़िए चौंकाने वाली लव स्टोरीज...

पुलिस ने कराई भाई-बहन की शादी
यह मामला कुछ दिन पहले मीडिया की सुर्खियों में आया था। यह शॉकिंग मैरिज जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र के औरैया गांव में हुई। जानकारी के अनुसार, ओरैया गांव के निरंजन दास की शादी कहीं और तय हो गई थी। जब इसकी खबर झारखंड की लड़की को पता चली, तो वो जमुई आ धमकी। वह उससे शादी करने की जिद्द करने लगी। मामला पुलिस तक पहुंचा। अब आरोप लग रहे हैं कि पुलिस ने दोनों की जबर्दस्ती शादी करा दी। हालांकि कपल इसे अपनी मर्जी से होना बता रहा है। जिन लोगों को इस शादी से आपत्ति है, वे कह रहे हैं कि लड़की की उम्र 16 साल और कुछ महीने है। आरोप है कि पुलिस ने यह केस लंबा खिंचने बात कहकर लड़के के परिजनों को डराया। इससे वे शादी को तैयार हो गए। दरअसल, प्रेमिका ममता लड़के की मौसी की बेटी है। कुछ समय पहले दोनों के परिवार सूरत में रहते थे। तभी वे एक-दूसरे के नजदीक आ गए। हालांकि बाद में ब्रेकअप हो गया। इस बीच दोनों परिवार सूरत से शिफ्ट हो गए। कहा जा रहा है कि लड़का पहले शादी से मुकर रहा था, लेकिन लड़की ने ऐसा नहीं होने दिया।


शादी की तैयारियों के बीच भाग खड़े हुए भाई-बहन
यह मामला मई, 2021 में बिहार के जमुई जिले में सामने आया था। चचेरे भाई-बहन के प्यार के चर्चे सरेआम होने पर दोनों परिवार आमने-सामने आ गए थे। दोनों की शादी तय हो गई थी। लेकिन शादी होने से पहले ही दोनों भाग गए। उस समय कोरोना चरम पर था। लिहाजा लॉकडाउन के बाद दोनों थाने पहुंचे। घटना जम्मू के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली गौरा पंचायत के भुनीमहर गांव की है। गांव के प्रमोद तांती नाम के युवक को अपने चचेरी बहन क्रांति कुमारी से प्यार हो गया था। यह मामला थाने पहुंचा। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया और फिर पास के शिव मंदिर में शादी करा दी।

पति को छोड़कर प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका
यह अलग तरह की प्रेम कहानी है। मामला बिहार के समस्तीपुर में 2018 में सामने आया था। चोराटभका पंचायत के रोटगन्ना व सैदपुर गांव के एक महादलित परिवार की लड़की को सैदपुर गांव के एक पोद्दार परिवार के लड़के इश्क हो गया था। परिजनों ने जबर्दस्ती उसकी शादी दूसरी जगह मालपुर गांव जिला बेगूसराय में कर दी गई। लेकिन लड़की अपने पति को छोड़कर प्रेम के घर पहुंच गई थी। यह मामला मीडिया में काफी उछला था। 

यह भी पढ़ें
उफनती नदी के किनारे बैठकर रो रही थी प्रेग्नेंट लेडी, तभी बरसते पानी में गूंजी बच्चे की किलकारी, ये बने देवदूत

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #ArrestHamidAnsari क्यों हो रही हामिद अंसारी की नसीरुद्दीन शाह से तुलना?

वरमाला के समय साली से टकराई जीजा की नजर, सुहागरात पर भी उसके सपने देखता रहा-2 महीने भी ना हुआ सब्र
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी