बिहार में अलर्ट; नेपाल के रास्ते देश में घुसे 6 से ज्यादा आतंकी, पाकिस्तानी आर्मी से मिली है ट्रेनिंग


27 अक्टूबर 2013 को पटना के गांधी मैदान में उस समय ब्लास्ट हुआ था, जब नरेंद्र मोदी एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। आतंकियों ने पटना के बीचो-बीच स्थित गांधी मैदान में एक साथ 5 सीरियल ब्लास्ट कर पूरे देश में दहशत फैला दिया था। इसके बाद बोधगया स्थित महाबोधी मंदिर को भी आतंकियों ने अपना निशाना बनाया था।
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 29, 2020 7:06 AM IST

पटना(Bihar) । नेपाल के रास्ते जैश-ए-मोहम्मद के 6 से अधिक आतंकियों के देश में दाखिल होने की सूचना है। बिहार पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के लगभग सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है। सूत्रों के मुताबिक सभी आतंकी पाकिस्तानी सेना से प्रशिक्षित हैं। एक समाचार चैनल के मुताबिक आतंकियों के निशाने पर बिहार समेत देश के कई राजनेता और प्रमुख सावर्जनिक स्थल हैं।

अलर्ट हुआ पुलिस महकमा
आतंकी संगठन से जुड़े लोग बिहार को अपना सॉफ्ट टारगेट बनाए हुए हैं। वो लगातार इस कोशिश में लगे रहते है कि अपने मंसूबे में कामयाब हो। एक न्यूज चैन की खबर के बाद यह देखना है कि इस बार जो अलर्ट स्पेशल ब्रांच द्वारा जारी किया गया है उसमें कितनी सत्यता है और अगर ऐसा है तो बिहार पुलिस कब तक जैश के उन आतंकियों को दबोचने में कामयाब होती है।

पीएम मोदी की रैली में हुआ था आतंकी हमला
27 अक्टूबर 2013 को पटना के गांधी मैदान में उस समय ब्लास्ट हुआ था, जब नरेंद्र मोदी एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। आतंकियों ने पटना के बीचो-बीच स्थित गांधी मैदान में एक साथ 5 सीरियल ब्लास्ट कर पूरे देश में दहशत फैला दिया था। इसके बाद बोधगया स्थित महाबोधी मंदिर को भी आतंकियों ने अपना निशाना बनाया था।
(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!