अपराधी का पीछा करते हुए गश्ती जीप से गिर पड़े एएसआई, हुई मौत

पुलिस अपनी गश्ती जीप से किसी बाइक सवार अपराधी का पीछा कर रही थी तभी अनियंत्रित हुए जीप से एएसआई अजय कुमार  गिर पड़े जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई

बक्सर (बिहार): महिला को जिंदा जला देने की घटना से चर्चा में आए बक्सर में गुरुवार को सड़क हादसे में एक एएसआई की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अपनी गश्ती जीप से किसी बाइक सवार अपराधी का पीछा कर रही थी, तभी अनियंत्रित हुए जीप से एएसआई अजय कुमार गिर पड़े। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

एएसआई अजय कुमार बक्सर के नावानगर थाने में तैनात थे। मूल रूप से वो मधेपुरा के रहने वाले थे। उनकी मौत से पुलिस महकमे में मातम है।

Latest Videos

घटना की जानकारी अजय कुमार के परिजनों को दे दी गई है। हादसे के बाद अजय के शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेजा गया है। बताते चले कि अजय मधेपुरा के कुमारखंड थाना के कोरलाही के निवासी थे। हादसे के बाद परिजनों का रो-रो का बुरा हाल है।

पोस्टमार्टम के बाद अजय का शव परिजनों को दिया जाएगा। शुक्रवार को पुलिस के जवान उन्हें अंतिम विदाई देते अजय का अंतिम संस्कार करेंगे।

(प्रतिकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
Mahakumbh 2025: अंदर से ऐसा है कुंभ विलेज का नजारा, मिलेंगी सभी सुविधाएं #Shorts
Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
Mahakumbh 2025: रोज 10 कप चाय और बाइक राइडिंग के शौकीन है 'चाय वाले बाबा', 41 साल से जारी मौन व्रत