वाल्मिकी टाईगर रिजर्व में बाघ की दहशतः फिर एक किसान को बनाया शिकार, लोगों में आक्रोश व दहशत

बिहार के बगहा में फिर एक बार एक किसान की बाघ की जान लेने का मामला सामने आया है। इससे पहले ही टाइगर ने एक महिला को निशाना बनाया था।  घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश के साथ दहशत भी है। मामला वाल्मिकी टाइगर रिजर्व का है।

बगहा (बिहार): बिहार में बाघ ने बुधवार को एक किसान को मौत के घाट उतार दिया। किसान अपने परिवार के साथ खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान एक बाघ में किसान पर हमला कर दिया। बाघ किसान को खींचते हुए ले गया। ग्रामीण जुटे तो बाघ किसान के शव को गन्ने के खेत में छोड़ भाग गया। मामला बगहा के वाल्मीकि टाईगर रिजर्व का है। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ आक्रोश है। वाल्मीकि टाईगर रिजर्व ने बाघों के हो रहे लागातार हमले में ग्रामीण दहशत में हैं।  

परिवार के सामने खींच ले गया
वाल्ममीकि टाईगर रिजर्व के बैरिया कला गांव में रहने वाला किसान रामप्रसाद उरांव अपने परिवार के साथ खेत में काम कर रहा था। इसी वक्त बाघ ने किसान पर हमला बोल दिया। परिवार के सामने ही किसान को बाघ जबड़े में दबाकर घसीटता हुआ ले जाने लगा। लाठी-डंडा लेकर ग्रामीण जुटे तो बाघ किसान के शव को छोड़ भाग गया। गन्ने के खेत में जाने पर रामप्रसाद उरांव का शव मिला। इलाके में बाघ के लगातार हो रहे हमले से आस-पास के ग्रामीणों में दहशत है। वन विभाग से सुरक्षा मुहैया करने की मांग लोग कर रहे हैं।

Latest Videos

12 सितंबर को ही एक महिला को बाघ ने मार डाला था 
12 सितंबर को ही वाल्मीकि नगर के बैरिया काला में एक बाघ ने बैरिया कला गांव में रहने वाली गुलबंदी देवी को मौत के घाट उतारा था। घटना के दौरान उक्त महिला भी अपने खेत में काम कर रही थी। इसी दौरान बाघ ने हमला बोल दिया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने शव के साथ वन विभाग के कार्यालय में प्रदर्शन किया था। ग्रामीण वन विभाग के अधिकारियों से सुरक्षा मुहैया उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे। वहीं, वाल्मीकि टाईगर रिजर्व में पिछले पांच महीनों में बाघ ने 5 लोगों पर जानलेवा हमला किया है। इनमें तीन लोगों की मौत होग गई। जबकि अविनाश नामक युवक गंभीर रुप से घायल हुआ था।

यह भी पढ़े- क्रूरता की हद: पत्नी को मार डाला...बुजुर्ग मां और बच्चों को भी नहीं छोड़ा, फिर खुद के कर लिए टुकड़े-टकुड़े

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि