कोरोना वायरस से बचाव के लिए बैंक मैनेजर ने निकाला नायाब तरीका, लोग कर रहे हैं तारीफ

महामारी का रूप अख्तियार कर चुके कोरोना वायरस से बचाव के लिए आम लोगों के साथ-साथ सरकारी भी पूरी तरीके से सक्रिय है। संदिग्धों को आइसोलेट करते हुए पूरे बिहार को लॉकडाउन कर दिया गया है। इस बीच गया के एक बैंक मैनेजर ने कोरोना से बचाव के लिए एक ऐसा तरीका निकाला, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 24, 2020 7:14 AM IST / Updated: Mar 24 2020, 05:22 PM IST

गया। बिहार का गया जिला पर्यटकों के लिए काफी महत्त्वपूर्ण है। पितरों के तर्पण के साथ-साथ आस-पास स्थित बौद्ध धर्म के ऐतिहासिक स्थलों की सैर के लिए पूरी दुनिया से लोग यहां पहुंचते है। इन दिनों कोरोना के कारण भले ही दूसरे देशों के यात्री यहां नहीं पहुंच रहे हैं,  लेकिन राजगीर, बोधगया और गया के कई इलाकों में दूसरे देशों के लोग पहले से रहते आ रहे है। साथ ही दूसरे राज्यों में रहने वाले लोग भी बड़ी संख्या में यहां आ रहे हैं। जिससे कोरोना का खतरा बढ़ा है। इस बीच गया के एक बैंक मैनेजर ने कोरोना से बचाव के लिए नायाब तरीका ढूंढ निकाला, जिसकी हरकोई तारीफ कर रहा है। 

कस्टमर और बैंकर के बीच बनाई प्लास्टिक की दीवार
दरअसल गया के पंजाब नेशनल बैंक चांदचौरा शाखा के मैनेजर मंटू शर्मा ने अपने बैंक में कस्टमर और बैंक अधिकारियों के बीच प्लास्टिक की एक दीवार खड़ी कर दी। जिससे दोनों के बीच किसी तरह से वायरस का कोई संक्रमण नहीं हो पाए। इस दीवार के एक तरफ ग्राहक होते हैं, तो दूसरी ओर बैंक के अधिकारी होते हैं। इसके अलावा बैंक पहुंचने वाले हर एक व्यक्ति का हाथ सैनिटाइजर से धुलवाया जा रहा है। कर्मचारियों के बीच में एक मीटर की दूरी बनाकर रखी गई है। ताकि कोरोना बैंक पहुंचे किसी व्यक्ति को संक्रमित नहीं कर सके। 

आसानी से हो रहा बैंक व ग्राहकों का काम
मंटू शर्मा ने बताया कि बैंक में भारत के साथ-साथ दूसरे देशों के भी कस्टमर भी आते हैं। ऐसे में ये प्लास्टिक की दीवार कोरोना को रोकने के लिए प्रभावी है। इसके अलावा बैंक के बाहर लगे एटीएम, बीएनए और पासबुक मशीन को भी दिन में चार बार डेटॉल से साफ किया जा रहा है। प्लास्टिक की दीवार बने होने से बैंक का काम भी हो रहा है। साथ ही ग्राहकों का भी बैंक संबंधी काम आसानी से हो रहा है। मैनेजर के इस काम की तारीफ बैंक के कर्मचारियों के साथ-साथ बैंक पहुंचने वाले ग्राहक भी करते दिखे। 

Share this article
click me!