सॉरी मम्मी-पापा...I हेट U माय Life, हथेली पर लिख किया सुसाइड, 4 महीने पहले हुई थी शादी

Published : Sep 14, 2022, 07:35 PM ISTUpdated : Sep 14, 2022, 07:39 PM IST
 सॉरी मम्मी-पापा...I हेट U माय Life, हथेली पर लिख किया सुसाइड, 4 महीने पहले हुई थी शादी

सार

बिहार के भोजपुर जिले से दुखद मामला सामने आया है। यहां 28 साल के युवक ने पंखे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मौत से पहले उसने बाएं हाथ की हथेली पर 'सॉरी मम्मी पापा, आई हेट यू माय लाइफ' लिखा हुआ था। 4 महीने पहले शादी हुई थी।

पटना. बिहार के आरा जिले से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक युवक ने अपने बेडरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले युवक ने अपनी हथेली पर-सॉरी मम्मी पापा एंड आई हेट यू माय लाइफ लिख गया। हैरान की बात यह है कि चार महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी।

बिहार पुलिस की तैयारी कर रहा था...
दरअसल, यह मामला आरा जिले के नगर थाना क्षेत्र अहिरपुरवा का है। जहां  28 वर्षीय सत्येंद्र कुमार ने मंगलवार देर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक बिहार पुलिस की तैयारी कर रहा था। मरने से पहले उसने अपनी पत्नी से कहा तुम इस कमरे से बाहर चली जाओ मुझे पढ़ना है। इसके बाद उसने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। सुबह जब गेट नहीं खुला और खिड़की से झांककर देखा तो वो फंदे से लटक रहा था।

बेटे से घरवाले कहते-तेरी बीवी जाहिल...
वहीं मृतक की पत्नी  रूबी देवी  ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि मेरे ससुराल वाले दहेज के लिए रोजाना ताना मारते थे। मंगलवार रात मेरे देवर कृष्णा ने मेरे पति के साथ बेरहमी से मारपीट की थी। मेरे साथ भी मारपीट की थी। इस बात से वह बेहद दुखी थे। पत्नी ने आरोप लगाया है कि परिजनों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की है। सास-ससुर और ननद-नंदोई दहेज के लिए मुझे ताना मारते थे। वो लोग पति से कहते थे तेरे बीवी  जाहिल है, उससे बोलो कि वह अपने पिता के घर से पैसे लेकर आएगी तभी यहां रह पाएगी। 

मां अक्सर बेटे को कोसती रहती थी...
बता दें कि मृतक सत्येंद्र की शादी इसी साल 20 मई को छोटकी सनदिया गांव की रहने वाली रूबी कुमारी से हुई थी। शादी को अभी चार महीने ही हुए थे। पति-पत्नी दोनों अपने विवाह को लेकर खुश  थे। लेकिन घरवाले उनको दहेज के लिए ताना मारते थे। पत्नी का कहना है कि मेरे पति को उसकी मां अक्सर ताना मारती थी। कहती थीं कब तेरी नौकरी लगेगी तू कुछ नहीं करता है। पत्नी भी दहेज में पैसे लेकर नहीं आई है तुम दोनों इस घर के लिए मनहूस है। इन्हीं बातों से दुखी होकर  उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 

यह भी पढ़ें-पति-पत्नी और वो: गर्लफ्रेंड ने महिला से कहा- अब वो मेरा है, उसे छोड़ दो वरना जिंदगी नरक बना दूंगी
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी