बिहार के पूर्व कृषि मंत्री का बड़ा खुलासा, बोले- मैंने इस्तीफा दिया नहीं, मुझसे दिलवाया गया

बिहार सरकार के कृषि मंत्री रहे सुधाकर सिंह ने सनसनीखेज खुलासा कर के सूबे की राजनीति गर्म कर दी है। राजद नेता और जगदानंद सिंह के पुत्र सुधाकर सिंह ने ये बात बता दिया है कि आखिरकार उनका इस्तीफा क्यों हुआ?

पटना( Bihar). हाल ही में अपने पद से इस्तीफा देने वाले बिहार सरकार के कृषि मंत्री रहे सुधाकर सिंह ने सनसनीखेज खुलासा कर के सूबे की राजनीति गर्म कर दी है। राजद नेता और जगदानंद सिंह के पुत्र सुधाकर सिंह ने ये बात बता दिया है कि आखिरकार उनका इस्तीफा क्यों हुआ? उन्हें किस मजबूरी में इस्तीफा देना पड़ा। उन्होंने अपने बयान के दौरान सीएम नीतीश कुमार को भी जमकर घेरा। 

पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह दुर्गावती प्रखंड के करार गांव में किसानों के एक कार्यक्रम के दौरान आयोजित सभा में बोलते हुए कहा कि जिन्हें कुर्सी प्यारी है वे लोग मुझे क्या चुनौती दे रहे हैं । मैं 2025 तक एमएलए हूं और मुझे कोई हिला नहीं सकता। उन्होंने कहा कि कुर्सी से चिपकने वाले लोग मुझे चुनौती न दें। मैं शुरू से ही किसानों के लिए काम करता आया हूं और आगे भी करता रहूंगा।

Latest Videos

लालू के कहने पर दिया इस्तीफा 
सुधाकर सिंह ने कहा कि कृषि मंत्री के पद से मैंने खुद इस्तीफा नहीं दिया मुझसे इस्तीफा दिलवाया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मुझे मंत्री बनने के लिए कहा था इसलिए मैंने मंत्री पद स्वीकार किया था। फिर उन्होंने कहा कि इस्तीफा दे दो, मैंने दे दिया। उन्होंने कहा कि अगर मैं नहीं भी देता तो  राज्य के मुख्यमंत्री की कलम में इतनी ताकत होती है कि वह किसी भी मंत्री को कभी भी बर्खास्त कर सकता है। इसलिए यह सवाल नहीं है कि मैंने इस्तीफा दिया कि मेरा इस्तीफा लिया गया। उन्होंने कहा कि मेरा इस्तीफा जिन मुद्दों पर हुआ उसके ऊपर बहस होनी चाहिए। मैंने इतना ही कहा था कि कृषि रोड मैप बनाओ पर बिहार के किसानों से बात तो कर लो। 

कुर्सी से प्यार करने वाले लोग क्या चुनौती देंगे मुझे 
किसानों की सभा में बोलते हुए सुधाकर सिंह ने कहा कि  जिन्हें कुर्सी प्यारी है वे लोग मुझे क्या चुनौती दे रहे हैं । कुर्सी के लोभ में कुर्सी से चिपकने वाले लोगों की चिंता मुझे नहीं है।  उन्होंने कहा कि मंत्री पद से हटने के बाद भी किसान हमारा स्वागत करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मैं 2025 तक एमएलए हूं और 25 तक सदन से सड़क तक जितनी ताकत है बोलता रहूंगा। मुझे कोई रोक नहीं सकता।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh