महानवमी का मेला देखने निकला था बीजेपी नेता का बेटा, सुबह इस हालत में मिला शव

Published : Oct 05, 2022, 02:28 PM IST
महानवमी का मेला देखने निकला था बीजेपी नेता का बेटा, सुबह इस हालत में मिला शव

सार

बिहार के समस्तीपुर में महानवमी का मेला देखने निकले लापता बीजेपी नेता का शव मिला है। मेलास्थल से कुछ दूर ही युवक का खून से लथपथ शव पाया गया है। 

समस्तीपुर ( Bihar). बिहार के समस्तीपुर में महानवमी का मेला देखने निकले लापता बीजेपी नेता का शव मिला है। मेलास्थल से कुछ दूर ही युवक का खून से लथपथ शव पाया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी हुई। उधर मृतक के घर पर कोहराम मचा हुआ। मृतक के घर तमाम नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है।

मामला बिहार के समस्तीपुर जिले के वारिसनगर के कुसैया खजूरी मार्ग पर स्थित बांसवाड़ी की है। यहां के रहने वाले बीजेपी के सह पूर्व प्रखंड प्रमुख पलटन राम का बेटा संदीप कुमार मंगलवार शाम महानवमी का मेला देखने निकला था। देर रात होने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई, पुलिस ने भी गायब युवक की तलाश शुरू कर दी। इसी बीच बुधवार की सुबह युवक की खून से लथपथ लाश पाई गई तो सभी आवाक रह गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

तेज धारदार हथियार से की गई हत्या
मृतक संदीप कुमार राम की उम्र 30 वर्ष बताई गई है। बदमाशों ने तेज धारदार हथियार से संदीप के सिर पर वार कर हत्या की है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। आक्रोशित लोगों के भारी विरोध के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन इस घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कौन हैं नुसरत परवीन, आयुष डॉक्टर जिसका सीएम नीतीश ने खींचा हिजाब?
विवादों में नीतीश कुमार: कभी खींचा महिला का हिजाब-कभी टोपी से इनकार, पुराने बयान भी अब चर्चा में