बिहार के 12 IAS और 13 IPS का ट्रांसफर., नीतीश ने दिया जेडीयू अध्यक्ष की बेटी को गिफ्ट

Published : Jan 01, 2021, 09:26 AM ISTUpdated : Jan 01, 2021, 09:42 AM IST
बिहार के 12 IAS और 13 IPS का ट्रांसफर., नीतीश ने दिया जेडीयू अध्यक्ष की बेटी को गिफ्ट

सार

मुंगेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी। आरोप था कि एसपीके कहने पर  पुलिस वालों ने गोली चलाई थी, जिसमें एक युवक की मौत हुई थी। दबाव की वजह से सरकार ने  को मुंगेर एसपी उन्हें हटा दिया था। दो महीने के बाद अब उन्हें फिर से जिला की कमान सौंपी गई उन्हें सहरसा एसपी बना दिया गया।

पटना (Bihar) । नए साल पर बिहार सरकार ने 12 जिलों के डीएम और 13 जिलों के एसपी का ट्रांसफर कर दिया है। वहीं, जेडीयू  के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह की बेटी आईपीएस अफसर लिपि सिंह को सहरसा का नया एसपी बनाया गया है। बता दें कि लिपि सिंह को मुंगेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल के बाद निर्वाचन हटा दिया गया था। आरसीपी सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी हैं।

जानिए किस आईएएस का कहा हुआ ट्रांसफर
चंद्रशेखर सिंह-पटना
अवनीश कुमार सिंह -जमुई
प्रणब कुमार-मुजफ्फरपुर
जे प्रियदर्शनी-अरवल
सज्जन आर- शिवहर
श्याम बिहारी मीणा-मधेपुरा
सुब्रत कुमार सेन-भागलपुर
नवदीप शुक्ला- कैमूर
नवल किशोर चौधरी-गोपालगंज
धर्मेंद्र कुमार-सासाराम
अमित कुमार-मधुबनी
डी नीलेश रामचंद्र-सारण

जानें कौन किस आईपीएस की कहां हुई तैनाती
अजीत कुमार- गया एसएसपी
निताशा गुड़िया-भागलपुर एसएसपी
राजेश कुमार- कैमूर एसपी
आशीष भारती -रोहतास एसपी
हरिप्रसाद एस- नालंदा एसपी
धुरत सियाली- नवादा एसपी
संजय भारती- शिवहर एसपी
लिपि सिंह-सहरसा एसपी
दयाशंकर- पूर्णिया एसपी
संतोष कुमार- छपरा एसपी
कार्तिकेय शर्मा- शेखपुरा एसपी
सुशांत कुमार सरोज-भागलपुर एसपी
आनंद कुमार-गोपालगंज एसपी

लिपि सिंह पर लगा था ये आरोप
मुंगेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी। आरोप था कि एसपीके कहने पर  पुलिस वालों ने गोली चलाई थी, जिसमें एक युवक की मौत हुई थी। दबाव की वजह से सरकार लिपि सिंह को मुंगेर एसपी उन्हें हटा दिया था। दो महीने के बाद अब उन्हें फिर से जिला की कमान सौंपी गई उन्हें सहरसा एसपी बना दिया गया।
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA