स्कूल बिल्डिंग की सीढ़ी ध्वस्त होने से एक स्टूडेंट की मौत, मुआवजे के लिए लोगों ने थाने पर काटा बवाल

बेगूसराय जिला के सामहो प्रखण्ड मुख्यालय स्थित एक विद्यालय भवन की सीढ़ी के अचानक धराशायी हो जाने एक छात्रा की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य छात्राएं जख्मी हो गयीं है। आक्रोशित स्थानीय ग्रामीण सीढी के अचानक ढहने के कारणों की जांच और मुआवजे की मांग को लेकर सामहो थाना के सामने धरने पर बैठ गए।

बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय जिला के सामहो प्रखण्ड मुख्यालय स्थित एक विद्यालय भवन की सीढ़ी के अचानक धराशायी हो जाने से सोमवार को एक छात्रा की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य छात्राएं जख्मी हो गयीं। सामहो थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मृतक का नाम फूल कुमारी (15) है जो कि कल्याण सिंह उच्च विद्यालय के नवम वर्ग की छात्रा थी और सोनवर्षा गांव की निवासी थी।

धरने पर बैठे ग्रामीण 

Latest Videos

उन्होंने बताया कि इस हादसे में जख्मी सोनवर्षा गांव की ही छात्रा अम्बे कुमारी, गौरी कुमारी एवं पल्लवी कुमारी तथा टोटहा गांव की रानी कुमारी को बेहतर इलाज के लिए लखीसराय के सूर्यगढा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। घटना से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीण सीढी के अचानक ढहने के कारणों की जांच और मुआवजे की मांग को लेकर सामहो थाना के सामने धरने पर बैठ गए।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी