कोरना के नए वेरियंट Omicron को देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देश भर के सभी हवाई अड्डों के लिए यात्रियों के सफर को ध्यान में रखते हुए नई गाइडलाइन जारी की है। वहीं बिहार सरकार ने भी घरेलू फ्लाइट से यात्रा करने वाले के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
पटना (बिहार).कोरोना वायरस के खतरनाक वेरियंट (Omicron) ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचाकर रखा हुआ है। लेकिन अब भारत में भी एक-एक करके इसके मामले सामने आने लगे हैं। केंद्र से लेकर राज्य सरकारों ने अलर्ट जारी कर रखा है। वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (airport authority of india) ने देश भर के सभी हवाई अड्डों के लिए यात्रियों के सफर को ध्यान में रखते हुए नई गाइडलाइन जारी की है। वहीं बिहार सरकार ने भी घरेलू फ्लाइट से यात्रा करने वाले के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
विमान में सफर करने से पहले पढ़ लीजिए नियम
- बिहार के सभी एयरपोर्ट पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। शहरों में जाने वाले यात्रियों की जांच भी होगी।
- इसके अलावा सभी एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले सभी लोगों को मास्क लगाना होगा।
- इतना ही नहीं गाइडलाइन में साफ तौर पर कहा गया है कि अगर आप यात्रा करने जा रहे हैं तो पहले एक बार गाइडलाइन को देख लीजिए।
- अगर कोई यात्री कहीं से फ्लाइट में सवार होता है तो उसको अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप रखना होगा।
- यात्रियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली है तो 72 घंटे पहले का आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव दिखाना होगा।
- जिन्होंने सफर करने के 15 दिन पहले कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है तो आरटीपीसीआर टेस्ट से छूट मिल सकेगी।
पॉजिटिव मिलने पर यात्री का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के भेजा जाएगा
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने साफ कर दिया है कि प्रवासी बिहारी एवं विदेश से आने वाले प्रत्येक यात्री की पटना, गया एवं दरभंगा एयरपोर्ट पर RTPCR जांच करना सुनिश्चित किया गया है। हवाईअड्डा पर RTPCR जांच के साथ रैपिड एंटीजन किट से जांच की जा रही I पॉजिटिव पाये जाने वाले यात्री का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए IGIMS भेजा जायेगा।
मंत्री ने राज्य के लोगों से की अपील
साथ ही मंत्री ने राज्य के लोगों से अपील कि है कि वह कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करें, मास्क पहनें, दो गज की दूरी अपनाएं, सफाई बरतें, कोविड टीका का दोनों डोज अवश्य लें और टीका लेकर पुरस्कार प्राप्त करें। स्वास्थ्य विभाग राज्य में तय समय में कोरोना जांच और टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने में सफल रहा है।
Omicron खतरे के बीच दक्षिण अफ्रीका से आए 10 विदेशी नागरिक गायब, खोजने में फूले प्रशासन के हाथपांव
Corona Period में हुए नुकसान से उबर रहा India, तीसरी तिमाही में तेज हुई व्यापार वृद्धि