कोरोना ने दिया राजभवन में दस्तक, एक साथ 20 कर्मचारी पॉजिटिव

बिहार में मंगलवार को कोरोना वायरस ने बीजेपी मुख्यालय में भी दस्तक दी है। जहां एक साथ 75 कार्यकर्ता और पदाधिकारी पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत उनकी पत्नी और मां भी इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं।
 

पटना (Bihar) । बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या जहां 18 हजार के पार हो चुकी है। वही, डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने दम तोड़ दिया है। इस बीमारी ने कई वीआईपी लोगों को भी अपनी चपेट में लिया है, जिसमें सांसद से लेकर मंत्री-विधायक और आईएएस, आईपीएस अधिकारी तक शामिल हैं। वहीं, अब सीएम हाउस के बाद अब राजभवन में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। खबर है कि पटना स्थित राजभवन की सुरक्षा समेत अन्य विभागों से जुड़े 20 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। एक साथ इतने कर्मचारियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद राजभवन में हड़कंप मच गया है।

बीजेपी आफिस में भी फूटा कोरोना बम
बिहार में मंगलवार को कोरोना वायरस ने बीजेपी मुख्यालय में भी दस्तक दी है। जहां एक साथ 75 कार्यकर्ता और पदाधिकारी पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत उनकी पत्नी और मां भी इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं।

Latest Videos

31 जुलाई तक लॉकडाउन 
बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीएम नीतिश कुमार गंभीर है। 31 जुलाई तक लाकडाउन घोषित करने का निर्णय लिया गया है। 

आईजीआईएमएस में भी दो डॉक्टर समेत 7 पॉजिटिव
आईजीआईएमएस में भी दो डॉक्टर, दो कर्मी और तीन मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। डॉक्टरों में एक जूनियर रेजिडेंट है, जबकि दूसरा दूसरा इंटर्न है। अन्य संक्रमितों में एक अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत सहायक, जबकि दूसरा कोरोना जांच से जुड़ा लैब टेक्नीशियन है। तीन संक्रमित मरीजों में से एक दानापुर, एक सिपारा और एक दीघा इलाके का है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

अमित शाह के घर से चंद किमी दूर भी सेफ नहीं लोग, Arvind Kejriwal ने जारी किया मैप और जमकर बरसे
Exclusive Interview: एथलीट से खेल प्रशासक तक क्या है Sebastian Coe का अनुभव, भारत से भी खास रिश्ता
जेल से छूटा कैदी और करने लगा ब्रेक डांस, देखें आजाद होने की ये खुशी #Shorts
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लागू रहेंगे ग्रेप-4 के प्रतिबंध, Supreme Court ने क्या सुनाया फैसला
LIVE: शपथ ग्रहण समारोह | रांची, झारखंड