कोरोना ने दिया राजभवन में दस्तक, एक साथ 20 कर्मचारी पॉजिटिव

Published : Jul 15, 2020, 01:04 PM IST
कोरोना ने दिया राजभवन में दस्तक, एक साथ 20 कर्मचारी पॉजिटिव

सार

बिहार में मंगलवार को कोरोना वायरस ने बीजेपी मुख्यालय में भी दस्तक दी है। जहां एक साथ 75 कार्यकर्ता और पदाधिकारी पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत उनकी पत्नी और मां भी इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं।  

पटना (Bihar) । बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या जहां 18 हजार के पार हो चुकी है। वही, डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने दम तोड़ दिया है। इस बीमारी ने कई वीआईपी लोगों को भी अपनी चपेट में लिया है, जिसमें सांसद से लेकर मंत्री-विधायक और आईएएस, आईपीएस अधिकारी तक शामिल हैं। वहीं, अब सीएम हाउस के बाद अब राजभवन में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। खबर है कि पटना स्थित राजभवन की सुरक्षा समेत अन्य विभागों से जुड़े 20 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। एक साथ इतने कर्मचारियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद राजभवन में हड़कंप मच गया है।

बीजेपी आफिस में भी फूटा कोरोना बम
बिहार में मंगलवार को कोरोना वायरस ने बीजेपी मुख्यालय में भी दस्तक दी है। जहां एक साथ 75 कार्यकर्ता और पदाधिकारी पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत उनकी पत्नी और मां भी इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं।

31 जुलाई तक लॉकडाउन 
बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीएम नीतिश कुमार गंभीर है। 31 जुलाई तक लाकडाउन घोषित करने का निर्णय लिया गया है। 

आईजीआईएमएस में भी दो डॉक्टर समेत 7 पॉजिटिव
आईजीआईएमएस में भी दो डॉक्टर, दो कर्मी और तीन मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। डॉक्टरों में एक जूनियर रेजिडेंट है, जबकि दूसरा दूसरा इंटर्न है। अन्य संक्रमितों में एक अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत सहायक, जबकि दूसरा कोरोना जांच से जुड़ा लैब टेक्नीशियन है। तीन संक्रमित मरीजों में से एक दानापुर, एक सिपारा और एक दीघा इलाके का है। 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार : चलती सीमांचल एक्सप्रेस पर फायरिंग और पथराव, यात्रियों में हड़कंप!
बिहार का अनोखा मामला : परीक्षा देने आई छात्रा ने सेंटर में दिया बच्चे को जन्म