वर्चस्व की लड़ाई में खून से लाल हुआ बिहार के आरा का बालू घाट..दो लोगों को गोलियों से भूनकर छलनी किया

कामलुचक बालू घाट पर एक बार फिर बालू माफियाओं में वर्चस्व की जंग शुरू हो गई है। शुक्रवार की शाम हुई फायरिंग में बैंक कर्मी सहित दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है।


भोजपुर : बिहार (Bihar) के आरा (Arrah) में अवैध रेत के खनन को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए। दोनों तरफ से जमकर गोलियां दागी गई। इस लड़ाई में गोली लगने से दो लोगों की मौत हो गई। मामला भोजपुर (Bhojpur) जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के राजापुर दियारा का है। यहां के कामलुचक बालू घाट पर एक बार फिर बालू माफियाओं में वर्चस्व की जंग शुरू हो गई है। शुक्रवार की शाम हुई फायरिंग में बैंक कर्मी सहित दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

मृतकों की शिनाख्त
मृतकों में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महाराजगंज थाना क्षेत्र के बेलभरिया गांव का रहने वाला दुर्गेश है। जिसकी उम्र 34 साल बताई जा रही है। वह नवादा थाना क्षेत्र के जज कोठी स्थित मणिपुरम बैंक में क्लर्क के रूप में कार्यरत था। जबकि दूसरा मृतक मूल रूप से पटना (Patna) के नौबतपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला संजीत कुमार था। वह वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के रामनगर चंदवा हाउसिंग मोहल्ले में रहता था और पेशे से मुंशी था।

Latest Videos

क्या है विवाद
मृतकों के मित्र दीपक सिंह ने बताया कि उनके पार्टनर कामेश्वर राय का बालू घाट का टेंडर हुआ था। उसी बालू घाट का शुभारंभ करने को लेकर सभी लोग वहां पूजा करवा रहे थे। जहां करीब ढाई सौ की संख्या में लोग आए हुए थे। उसी दौरान अचानक दूसरे पक्ष के 25 लोग वहां आ धमके और गोलियां बरसानी शुरू कर दी। फायरिंग होते ही लोगों के बीच भगदड़ मच गई। तभी भगदड़ में भागने के दौरान दोनों लोगों की गोली लग गई। जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसके बाद अपनी जान बचाकर सभी लोग कोईलवर थाना पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल ले आई। दीपक सिंह ने वर्चस्व कायम रखने और अवैध बालू खनन को लेकर सत्येंद्र पंडित नामक व्यक्ति और उसके अन्य साथियों पर हत्या और फायरिंग  का आरोप लगाया है।

 

बालू खनन पर रोक है
बता दें कि पिछले साल एक मई से ही जिले में बालू खनन पर रोक के बाद पिछले महीने से घाटो की बंदोबस्ती हुई है। जिस घाट पर यह वारदात हुई है, उस पर वैध रूप से अब तक तीन ट्रैक्टरों का ही चालान कटा है। ये भी बता दें कि जिले के 53 बालू घाटों में से 18 घाट अब भी बंद पड़े हैं।

इसे भी पढ़ें-Bihar में जहरीली शराब से अब तक 11 मौत, 34 गिरफ्तारी, थाना प्रभारी सस्पेंड, सियासत भी जारी

इसे भी पढ़ें-चैन से सो सकें इसलिए जलाई आग, दम घुटने से मां और तीन बच्चों की दर्दनाक मौत, सदमे में पूरा गांव

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts