मैट्रिक परीक्षा में आवश्यक न्यूनतम अंक हासिल नहीं करने वालों को कंपार्टमेंटल परीक्षा में अपने स्कोर में सुधार करने का दूसरा मौका दिया जाएगा। इसकी तारीख की घोषणा जल्द ही बोर्ड की तरफ से की जाएगी।
पटना : बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट जारी (Bihar Board 10th Result 2022 ) कर दिया गया है। शिक्षामंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Chaudhary) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परिणामों की घोषणा की है। उनके साथ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार विद्यालयी परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर चौधरी भी मौजूद हैं। स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, results.biharboardonline.com और biharboardonline.com पर परिणाम देख सकते हैं।
79.88 फीसदी रिजल्ट
इस बार कुल 79.88 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। दाउदनगर की रमायनी रॉय ने टॉप किया है। उन्होंने 500 में 487 अंक यानी कि 97.4 प्रतिशत अंक हासिल किए। वहीं नवादा की सानिया और मधुबनी के विवेक कुमार दूसरे स्थान पर हैं। इन दोनों को 486 अंक मिले हैं। तीसरे नंबर पर औरंगाबाद की प्रज्ञा कुमारी हैं, जिसे 485 नंबर मिला है। 484 नंबर पाकर निर्जला कुमार चौथे नंबर पर हैं। वह पटना महादेव हाईस्कूल की स्टूडेंट हैं। पांचवें स्थान पर भोजपुर सर्वोदय हाईस्कूल के अनुराग कुमार, उत्क्रमित एमएस मिर्जागंज अलीगंज जमुई के सुसेन कुमार और केरई उच्च माध्यमिक विद्यालय के निखिल कुमार तीन छात्र हैं। तीनों ने 483 अंक हासिल किए हैं। मेरिट लिस्ट के टॉप-10 में 39 और टॉप-5 में आठ स्टूडेंट्स हैं।
16 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी
इस बार 10वीं की परीक्षा में 16 लाख 11 हजार 099 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें 8 लाख 20 हजार 179 छात्र और 7 लाख 90 हजार 920 छात्राएं थीं। इनमें से कुल 12 लाख 86 हजार 971 परीक्षार्थी पास हुए हैं। 6 लाख 78 हजार 110 छात्र और 6 लाख 8 हजार 861 छात्राएं पास हुई हैं। 4 लाख 24 हजार 597 स्टूडेंट फर्स्ट डिविजन, 5 लाख 10 हजार 411 सेकेंड और 3 लाख 47 हजार 637 स्टूडेंट्स थर्ड डिवजिन पास हुआ हैं।
SMS से पा सकते हैं रिजल्ट
10वीं का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं। अगर स्टूडेंट्स के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो वे SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट पा सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपने मोबाइल फोन से BIHAR10<स्पेस>रोल नंबर टाइप कर उसे मोबाइल नंबर 56263 पर सेंड करना होगा, इसके बाद उन्हें रिजल्ट मिल जाएगा।
इन स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड करें रिजल्ट
इसे भी पढ़ें-Bihar Board का सबसे बदनाम किस्सा : जब 101 फिल्मी गाने, तुलसीदास प्रणाम जैसे शब्द लिख टॉप कर गई थी वो लड़की
इसे भी पढ़ें-BSEB 12th Result 2022: बिहार बोर्ड में टॉपर छात्रों को ईनाम में क्या कुछ मिलेगा, सरकार की बड़ी घोषणा