Bihar Board 10th Result में बड़ा अपडेट: अब बदल गया नतीजे का समय, जानिए कब जारी होगा परिणाम

Published : Mar 31, 2022, 12:42 PM ISTUpdated : Mar 31, 2022, 01:23 PM IST
Bihar Board 10th Result में बड़ा अपडेट: अब बदल गया नतीजे का समय, जानिए कब जारी होगा परिणाम

सार

 बिहार बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि अब दसवीं मैट्रिक रिजल्ट तीन बजे जारी होगा। रिजल्ट को राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी जारी करेंगे। पिछले दो से तीन से बिहार बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट को लेकर कई तरह की खबरें आ रही हैं। लेकिन अब फाइऩली परिणाम तीन बजे जारी हो जाएगा।

पटना. बिहार बोर्ड के 10वीं के नतीजों को लेकर लगातार मीडिया में कई तरह की खबरें चल रही हैं। इसी बीच बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए जानकारी दी थी कि  बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्‍ट 31 मार्च यानि आज दोपहर 1 बजे जारी होगा। लेकिन अब इसमें बड़ा अपडेट सामने आया है। क्योंकि अब परिणाम 1 बजे की बजाए दोपहर 3 बजे रिजल्‍ट जारी किया जाएगा।

राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी करेंगे ऐलान
दरअसल, बिहार बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि अब दसवीं मैट्रिक रिजल्ट तीन बजे जारी होगा। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बुधवार को बताया  था कि रिजल्ट को राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी जारी करेंगे। रिजल्ट की घोषणा शिक्षा विभाग के सभागार, विकास भवन, पटना में की जाएगी। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे। 

इसे भी पढ़ें- Bihar Board Result : तीन वो छात्र, जिन्होंने अपने कारनामों की वजह से बिहार बोर्ड को पहुंचाया बदनामी के शिखर पर

पहले अप्रैल या मई में जारी होता था रिजल्ट
बता दें कि इस साल बिहार में 10वीं क्लास में करीब 17 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। अब इन छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है। अभी तक अप्रैल या मई में जारी होता था। 2021 में 5 अप्रैल, 2020 में 5 मई को रिजल्ट आया था। हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते साल 2020 और 2021 में रिजल्ट जारी करने में देरी हुई थी।

छात्र ऐसे चेक कर सकते हैं अपना 10वीं का  रिजल्ट
बिहार बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को अपना परिणाम देखने के लिए कई ऑप्शन दिए गए हैं। जिससे स्टूडेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा छात्र अपने मोबाइल फोन पर भी मैसेज से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। वहीं परिणाम देखने के लिए छात्र इन वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं। 
1. biharboardonline.com
2. biharboardonline.bihar.gov.in
3. Secondary.biharboardonline.com 

इसे भी पढ़ें- मैसेज से ऐसे देखें बिहार 10वीं क्लास का रिजल्ट, DigiLocker app में भी मिलेंगे परिणाम

छात्र 10वीं रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे चेक

  • 10वीं का रिजल्‍ट छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, onlinebseb.in पर देख सकते हैं।
  • बिहार बोर्ड वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए रिजल्‍ट लिंक पर क्‍ल‍िक करना होगा। 
  • अपना रोल नंबर जो एडमिट कार्ड में है उसे सबमिट कर रिजल्‍ट डाउनलोड कर करते हैं।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी