सार
बोर्ड ने उन छात्रों का इंटरव्यू भी पूरा कर लिया है, जिन्हें टॉप 10 मेरिट लिस्ट में रखा गया है। इस साल, पेपर लीक होने के कारण मोतिहारी जिला में मैथ्स का पेपर दोबारा आयोजित करने के बावजूद बोर्ड, परिणाम की घोषणा जल्दी करने जा रहा है।
पटना : बिहार बोर्ड (Bihar board matric) के 10वीं के छात्रों का इंतजार आज खत्म हो सकता है। नतीजे दोपहर तीन बजे आ सकते हैं। छात्र अपना रिजल्ट BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं। इस बार मैट्रिक की परीक्षा में 16 लाख 48 हजार 894 छात्रों ने भाग लिया था। जानकारी के मुताबिक 26 मार्च से शुरू टॉपर्स का वेरिफिकेशन भी हो गया है। बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2022 की परीक्षाएं 17 फरवरी से 24 फरवरी तक चली थीं।
SMS कर जान सकेंगे रिजल्ट
10वीं का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा SMS के जरिए भी छात्र जान सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपने मोबाइल फोन से BIHAR10<स्पेस>रोल नंबर टाइप कर उसे मोबाइल नंबर 56263 पर सेंड करना होगा, इसके बाद उन्हें रिजल्ट मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें-BSEB 12th Result 2022: बिहार बोर्ड में टॉपर छात्रों को ईनाम में क्या कुछ मिलेगा, सरकार की बड़ी घोषणा
ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं रिजल्ट
- 10वीं का रिजल्ट छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, onlinebseb.in पर देख सकते हैं।
- बिहार बोर्ड वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अपना रोल नंबर जो एडमिट कार्ड में है उसे सबमिट कर रिजल्ट डाउनलोड कर करते हैं।
इसे भी पढ़ें-BSEB Result 2022: जानिए कैसे होता है टॉपर का सिलेक्शन, कितने लाख रुपए का मिलता है ईनाम, जानें सभी डिटेल्स
26 मार्च को मूल्यांकन का काम पूरा
बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा की कापियां 17 मार्च तक चेक होनी थी लेकिन पूर्वी चंपारण जिले के कुछ परीक्षा केंद्रों पर पेपर लीक होने के कारण वहां 24 मार्च को फिर से परीक्षा ली गई। वहां की कापियों का मूल्यांकन 26 मार्च को पूरा हुआ। इसके बाद आज रिजल्ट जारी हो सकता है।
इसे भी पढ़ें-BSEB: जानें कब आएगा बिहार बोर्ड का रिजल्ट, स्टूडेंट्स ऐसे देख सकते हैं अपना स्कोरकार्ड
इसे भी पढ़ें-बिहार बोर्ड ने जारी की 10वीं क्लास की आंसर की, डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स इन स्टेप्स करें फॉलो