बजट पेश होने से पहले बिहार सरकार को झटका!, विधानसभा भवन में अचानक गिर पड़ीं डिप्टी CM, मची अफरा-तफरी

Published : Feb 28, 2022, 01:34 PM ISTUpdated : Feb 28, 2022, 05:42 PM IST
बजट पेश होने से पहले बिहार सरकार को झटका!, विधानसभा भवन में अचानक गिर पड़ीं डिप्टी CM, मची अफरा-तफरी

सार

बिहार विधानसभा में सोमवार दोपहर 2 बजे सीएम नीतीश कुमार के वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश करने वाले हैं। लेकिन उससे पहले ही एक बड़ी  खबर सामने आई है। जहां  बिहार की उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रेणु देवी अचानक विधानसभा में गिर पड़ीं। 

पटना.  बिहार विधानसभा में सोमवार दोपहर 2 बजे सीएम नीतीश कुमार के वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश (Bihar Budget 2022) करने वाले हैं। लेकिन उससे पहले ही एक बड़ी  खबर सामने आई है। जहां  बिहार की उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रेणु देवी अचानक विधानसभा में गिर पड़ीं। उनके गिरते ही वहां पर मौजूद तमाम नेताओं में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

ऐसे बिगड़ गया डिप्टी सीएम का संतुलन
दरअसल, प्रदेश की डिप्टी सीएम रेणु देवी विधानसभा की सीढ़ियों से उतर रही थी कि अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और उसके बाद वह नीचे गिर पड़ी। जिसके बाद वहां मौजूदा उनके स्टाफ ने डिप्टी सीएम को उठाया। बताया जा रहा है कि उनको हल्की चोट आई है।  

यह भी पढ़ें-BIHAR BUDGET 2022: उस वित्तमंत्री की कहानी, जिसने बदली बिहार की तस्वीर, जिन्हें कहा जाता है राज्य का निर्माता

बिहार में दूसरी बार बजट पेश करेंगे तारकिशोर प्रसाद
बता दें कि बिहार में नीतीश सरकार आज वित्त वर्ष 2022-23 का बजट (Bihar Budget 2022) पेश कर रही है। विकास को रफ्तार देने के लिए सरकार के बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर, नई नौकरियों और उद्योगों में फोकस हो सकता है। यह दूसरा मौका है जब तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) बतौर डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री बजट पेश कर रहे हैं। इस बार का बजट 2.40 लाख करोड़ रुपए होने की संभावना जताई गई है। बजट सत्र के पहले ही दिन वित्त मंत्री द्वारा आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जा चुका है। आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने दावा किया कि कोरोना संक्रमण के बावजूद प्रदेश ने अच्छी विकास दर हासिल की है। उन्होंने कहा कि अगर तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल को छोड़ दें तो बिहार अन्य राज्यों से अव्वल है। 

यह भी पढ़ें-Bihar Budget 2022 : बिहार में कभी नेपाल से आता था चावल, प्रति व्यक्ति आय भी कम थी, जानिए कैसा था पहला बजट

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी