चार सेकंड की चूक और नीतीश कुमार को पड़ गया मुक्का, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर बख्तियारपुर में हमला हो गया। एक युवक मंच पर चढ़ गया और माल्यार्पण कर रहे नीतीश की पीठ पर मुक्का मार दिया। घटना का लाइव वीडियो वायरल हो गया है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 27, 2022 3:45 PM IST / Updated: Mar 27 2022, 09:27 PM IST

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर रविवार को उनके अपने होमटाउन बख्तियारपुर में हमला हो गया। सीएम की सुरक्षा में तैनात जवानों से चार सेकंड की चूक हुई। इसी दौरान एक युवक नीतीश के पास पहुंच गया और उन्हें मुक्का मार दिया। घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

नीतीश रविवार को बख्तियारपुर पहुंचे थे। वह यहीं पैदा हुए और पले बढ़े। वह स्थानीय लोगों से मिल रहे थे। अपने पुराने साथियों के घर जाकर उनसे बात कर रहे थे। वह अपने काफिले को छोड़ पैदल ही घूम रहे थे। इसी क्रम में बख्तियारपुर बाजार स्थित अस्पताल के बाहर लगी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे। 

Latest Videos

 

 

वायरल हो गया वीडियो
नीतीश कुमार मंच पर चढ़े और माल्यार्पण करने लगे। मंच के नीचे उनके बॉडीगार्ड मौजूद थे। इसी दौरान हाफ टीशर्ट पहना एक युवक तेजी से मंच की ओर बढ़ा। सुरक्षाकर्मियों को लगा कि युवक स्थानीय है। किसी ने उसे नहीं रोका। सुरक्षाकर्मियों से हुई इसी चूक का फायदा उठाते हुए युवक मंच पर चढ़ गया। बॉडीगार्ड के पास से मंच तक पहुंचने में युवक को मात्र चार सेकंड लगे।

नीतीश माल्यार्पण के लिए झुके तभी युवक उनके ठीक पीछे पहुंच गया और पीठ पर मुक्का मार दिया। युवक को सीएम पर हमला करते देख नीचे मौजूद लोग हे...हे... करते रहे। इसी दौरान सुरक्षाकर्मी मंच पर चढ़े और युवक को धकेलते हुए दूर ले गए। घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

यह भी पढ़ें- बिहार के सीएम पर हमला: प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान नीतीश कुमार की पीठ पर युवक ने मारा मुक्का

नीतीश पर पहले भी हुए हैं हमले
बता दें कि नीतीश कुमार पर हमले की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले 2018 में एक सभा के दौरान नीतीश पर एक युवक ने चप्पल फेंका था। 12 जनवरी 2018 को बक्सर जिले के डुमरांव प्रखंड के नंदन गांव में नीतीश कुमार के काफिले पर ग्रामीणों ने पथराव किया था। 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान मधुबनी जिले के हरलाखी में जनसभा के दौरान नीतीश पर प्याज और पत्थर फेंका गया था।

यह भी पढ़ें- बीरभूम का माहौल खराब करने की साजिश, लगातार दूसरे दिन पुलिस को मिला देसी बमों का जखीरा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर