बिहार अदालत का शानदार फैसला: 6 साल की बच्ची से रेप करने वाले को मौत की सजा, जज ने 2 दिन में ही केस किया खत्म

बिहार के अररिया जिले की विशेष अदालत के न्यायाधीश शशिकांत राय ने  48 साल के मोहम्मद मेजर नाम के शख्स को जघन्य अपराध के लिए यह सजा सुनाई है। बताया जाता है कि आरोपी को दोषी ठहराए जाने के दो दिन बाद जज ने यह आदेश सुनाया है। फिलहाल आरोपी को जिला जेल में भेज दिया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 29, 2022 1:06 PM IST / Updated: Jan 29 2022, 06:38 PM IST

अररिया (बिहार). देश में कड़े कानून बनने के बाद भी महिलाओं और बच्चियो के साथ हैवानियत की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। हैवानों को सबक सिखाने के लिए बिहार के अररिया जिले में एक विशेष पोक्सो अदालत ने  छह साल की बच्ची से बलात्कार के मामले में एक व्यक्ति को मौत की सजा सुनाई है। साथ ही आरोपी पर जुर्मना भी लगाया गया है।

दोषी पाए जाने के दो दिन बाद ही सुनाई सजा
दरअसल, शुक्रवार को अररिया जिले की विशेष अदालत के न्यायाधीश शशिकांत राय ने  48 साल के मोहम्मद मेजर नाम के शख्स को जघन्य अपराध के लिए यह सजा सुनाई है। बताया जाता है कि आरोपी को दोषी ठहराए जाने के दो दिन बाद जज ने यह आदेश सुनाया है। फिलहाल आरोपी को जिला जेल में भेज दिया गया है।

Latest Videos

कम में फैसला कर अदालत ने बनाया रिकॉर्ड
बता दें कि बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के एक दिन बाद पीड़िता की मां ने पिछले साल 2 दिसंबर को जिले के भरगामा थाने में आरोपी के खिलाप एफआईआक दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़िता का फटाफट मीडिकल कराया। साथ बच्ची के बयान और आरोपी के बयान दर्ज किए गए। कम से कम दिन में अदालत के आदेश पर मामले से संबंधित सारे सबूत जुटाए गए और कोर्ट में पेश किए।

12 जनवरी को आरोपपत्र किया था दायर
बताया जाता है कि इस मामले में जिला पुलिस ने 12 जनवरी को आरोपपत्र दायर किया था। जिस पर अदालत ने 20 जनवरी को संज्ञान लिया और दो दिन बाद ही आरोप तय कर मुकदमे की कार्यवाही रिकॉर्ड समय में पूरी की। इतने कम समय में ट्रायल पूरा करने के चलते इस अदालत और जज की चर्चा हो रही है। हर कोई इस सुनवाई की तारीफ कर रहा है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts