जब एसपी-डीएसपी के सामने ही चूक गया डीजीपी का निशाना, की थी 5 राउंड फायरिंग, मगर...

Published : Feb 04, 2020, 02:39 PM IST
जब एसपी-डीएसपी के सामने ही चूक गया डीजीपी का निशाना, की थी 5 राउंड फायरिंग, मगर...

सार

बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे अक्सर खबरों में बने रहते हैं। कई बार उनके बयान पर सुर्खियां बनती है। इस बार उन्होंने फायरिंग रेंज में कुछ ऐसा जिसके कारण उनकी चर्चा हो रही है।   

रोहतास। 10 फरवरी से रोहतास के डेहरी में ऑल इंडिया पुलिस शूटिंग कंपटीशन होने वाला है। जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस के वरीय अधिकारी भी इसकी तैयारी में जुटे है। यह कंपटीशन नेशनल लेवल का है। लिहाजा कोई कोर-कसर नहीं रह जाए, इसका खास ख्याल रखा जा रहा है। स्वंय बिहार पुलिस के मुखिया डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे डेहरी पहुंच कर तैयारी का जायजा लेते दिखे। हालांकि इस दौरान तब उन्हें थोड़ी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी जब उन्होंने शूटिंग रेंज में फायरिंग तो की लेकिन उनके दो राउंड फायर निशाना से चूक गए। 

तीन राउंड फायर निशाने से चूका
दरअसल ऑल इंडिया पुलिस शूटिंग कंपटीशन की तैयारी का जायजा लेने के लिए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे डेहरी पहुंचे थे। जहां उन्होंने शूटिंग रेंज पर इंसास रायफल से पांच चक्र फायरिंग की। लेकिन इन पांच चक्र गोलियों में से दो चक्र गोलियां निशाना चूक गई। हालांकि तीन चक्र गोलियां निशाने पर लगी। डीजीपी ने लांग रेंज और शार्ट रेंज दोनों से फायरिंग की। उनकी पहली, तीसरी और चौथी गोली तो निशाने पर लगी।  लेकिन दूसरी और पांचवीं गोली निशाना चूक गई। डीजीपी की फायरिंग के समय रोहतास एसपी, डीएसपी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। 

बिहार में पहली बार हो रहा है ऐसा आयोजन
उल्लेखनीय हो कि डीहरी के बीएमपी-2 में राष्ट्रीय स्तर के ऑल इंडिया पुलिस शूटिंग कंपटीशन 10 फरवरी से शुरू होगा। यह प्रतियोगिता छह दिनों तक चलेगा। इसमें देश भर के पुलिस अधिकारी भाग लेने पहुंचेगे। सभी राज्यों की पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ भी इस कंपटीशन में शामिल होगी। आईजी हेडक्वार्टर कमल किशोर ने बताया कि बिहार में पहली बार इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए पुलिस विशेष रूप से तैयारी कर रही है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बेटे ने क्रैक किया NEET, पिता ने गांव में करवा डाला आइटम डांस-वो भी अश्लील-WATCH
Bihar Weather Today: बिहार में आज कोहरे का कहर, शीतलहर से कांपेंगे शहर