बिहार चुनाव: जल्द दौरा कर सकती है निर्वाचन आयोग की टीम, ये है तैयारी

चुनाव आयोग ने बिहार में 65 साल से अधिक और कोरोना संक्रमित या क्वारंटाइन मतदाताओं के लिए बैलेट पेपर के जरिए वोट डालने की सुविधा दी है। वही, बिहार पहला राज्य बनेगा, जहां ईवीएम के दौर में बैलेट पेपर का भी इस्तेमाल होगा।
 

पटना (Bihar) । निर्वाचन आयोग की टीम बहुत जल्द बिहार प्रदेश का दौरा करेगी। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आ रही ये टीम अधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बात करेगी। निर्वाचन आयोग के सूत्रों के मुताबिक, बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) की रिपोर्ट आयोग को मिल गई है।

चुनाव आयोग ने दिया है ये सुझाव
मुख्य चुनाव अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए ईवीएम के बटन दबाने के लिए टूथ पिक का इस्तेमाल करने का विकल्प सुझाया है। साथ ही जिन मतदाताओं के पास मास्क नहीं है, उन्हें चुनाव आयोग की ओर से मतदान से ऐन पहले खादी के मास्क देने की बात भी कही गई है, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण और फैलाव से बचा जा सके।

Latest Videos

..तो पहला राज्य बनेगा बिहार
चुनाव आयोग ने बिहार में 65 साल से अधिक और कोरोना संक्रमित या क्वारंटाइन मतदाताओं के लिए बैलेट पेपर के जरिए वोट डालने की सुविधा दी है। वही, बिहार पहला राज्य बनेगा, जहां ईवीएम के दौर में बैलेट पेपर का भी इस्तेमाल होगा।

राजनैतिक दलों ने झोंकी है पूरी ताकत
बिहार में चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है। सभी राजनीतिक दलों ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। जेडीयू अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्चुअल रैली से अपने चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। नीतीश की वर्चुअल रैली 7 अगस्त को होगी। जेडीयू का दावा है कि इस रैली से सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म के जरिए 10 लाख लोगों को जोड़ा जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts