आज कल के लइकी के फेरा में.... भोजपुरी गीत पर जमकर थिरकी महिला सिपाही, वीडियो वायरल

Published : Dec 11, 2019, 01:27 PM IST
आज कल के लइकी के फेरा में.... भोजपुरी गीत पर जमकर थिरकी महिला सिपाही, वीडियो वायरल

सार

बिहार की महिला पुलिस का एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला सिपाही पूरी वर्दी में भोजपुरी गीत पर जमकर थिरकती नजर आ रही है।

सीतामढ़ी। कामयाबी के बाद जश्न का होना स्वभाविक है। यूं तो जश्न हर उम्र के लोग मनाते है लेकिन जब बात युवाओं के जश्न की हो तो सीमाएं छोटी पड़ने लगती है। नौकरी मिलने की खुशी अथवा ट्रेनिंग पूरा होने के बाद का जश्न देखते ही बनता है। ऐसी ही खुशी के समय का एक वीडियो सामने आया है सीतामढ़ी से। इस वीडियो में बिहार पुलिस की सिपाही जमकर खुशी मनाते दिख रही है। समाचार एजेंसी एएनआई ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में महिला सिपाही भोजपुरी गीत पर जमकर थिरकती नजर आ रही है। 

सीतामढ़ी के पुलिस लाइन में 459 महिला सिपाहियों का प्रशिक्षण बीते कई महीनों से चल रहा था। मंगलवार का दिन इस ट्रेनिंग सेशन के लिए सबसे खास था। क्योंकि मंगलवार को सभी महिला सिपाहियों को आईजी गणेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों के सामने शपथ दिलाई गई। वरीय अधिकारियों के जाने के बाद पुलिस केंद्र मैदान में ही महिला सिपाहियों ने शपथ को सेलिब्रेट करने के लिए पार्टी रखा था। 

 

इसी पार्टी में डीजे की धुन पर महिला सिपाहियों ने खूब मस्ती की। वीडियो में दिख रही महिला सिपाही पूरे यूर्निफॉर्म में हैं। इस पार्टी में महिला सिपाही 'आज कल के लइकी के फेरा में जनि परिह, आज कल के लइकी फैशनदार, धोखाबाज बाड़ी...' भोजपूरी गीत पर थिरकती नजर आ रही है। बता दें कि ट्रेनिंग पूरा होने के बाद सभी महिला सिपाहियों को अलग-अलग थाने में तैनात किया जाएगा। जहां से वो राष्ट्रसेवा में लगेगी। 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी