बिहारः जिंदा जलकर राख हो गए 6 बच्चे, मक्के के भुट्टे सेंक रहे थे मासूम

बिहार सरकार ने मृत बच्चों के परिजन को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। लोग, बच्चों के परिवारों को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 30, 2021 12:03 PM IST / Updated: Mar 30 2021, 06:10 PM IST

अररिया (Bihar) । एक ही घर में खेल रहे 6 बच्चों की आग से झुलसकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये सभी एक कमरे में मक्के के भुट्‌टे सेंक रहे थे। पास में ही मवेशियों का सूखा चारा रखा था। जिसमें चिंगारी से आग लग गई और बच्चे उसमें घिर गए। बच्चों की चीख सुनकर परिवार वाले मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। यह हादसा मंगलवार को पलासी के कवैया गांव में हुआ। 

 

इनकी हुई मौत
अफसर (5)
-गुलनाज (2.5)
-दिलबर (4)
-बरकस (3)
-अली हसन (4)
-खुशनेहा (2.5)

गांव वालों की कोशिशों से नहीं फैली आग
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घर के जिस कमरे में बच्चे मौजूद थे, वहां पास में ही पुआल (एक तरह की सूखी घास) था। जिसकी वजह से आग भड़क गई। आग लगने के बाद गांव के लोगों ने अपने संसाधनों से ही आग पर काबू पाया। हालांकि फायर ब्रिगेड भी आधे घंटे के अंदर ही घटनास्थल पर पहुंच गई थी। 

4-4 लाख का मुआवजा की घोषणा
बिहार सरकार ने मृत बच्चों के परिजन को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। लोग, बच्चों के परिवारों को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।

Share this article
click me!