चैन से सो सकें इसलिए जलाई आग, दम घुटने से मां और तीन बच्चों की दर्दनाक मौत, सदमे में पूरा गांव

विभा देवी अपने तीन बच्चों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए बेड के नीचे बोरसी जलाकर सो गई। शुक्रवार को जब महिला ने देर तक बाहर नहीं निकलीं तो पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने कई बार आवाज लगाई लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो कमरे के दरवाजा तोड़ा गया। 

गया : बिहार (Bihar) के गया (Gaya) में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में मां और तीन बच्चों की मौत हो गई। घटना अतरी थाना क्षेत्र के दरियापुर पंचायत के मालती गांव का है। यहां दम घुटने से एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान  35 वर्षीय विभा देवी, 10 साल की सिमरन कुमारी, 8 साल का आर्यन कुमार और चार साल की अंकिता कुमारी के रूप में हुई है घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों को मिली। गांव वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

दम घुटने से हुई मौत
ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की रात विभा देवी अपने तीन बच्चों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए बेड के नीचे बोरसी जलाकर सो गई। शुक्रवार को जब महिला ने देर तक बाहर नहीं निकलीं तो पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने कई बार आवाज लगाई लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो कमरे के दरवाजा तोड़ा गया। अंदर कमरे में धुआं भरा हुआ था। कमरे में सो रहे मां और उसके तीन बच्चें मृत पड़े हुए थे. लोगों ने बताया कि कमरे में कोई खिड़की नहीं थी, जिसकी वजह से सबकी दम घुटने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला का पति पवन कुमार दिल्ली में काम करता है।

Latest Videos

गांव में मातम
घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त थाना की पुलिस वहां पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के लिए गया ले गई। फिलहाल परिवार में मातम और गांव में कोहराम मचा हुआ है। एक साथ एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत से पूरा गांव सदमे में है।

मुआवजे की मांग
घटना के बाद परिजन और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की। किसी तरह पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत कराया। घटना के संबंध में बथानी डीएसपी विनय कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पुलिस बल को भेजा गया है। परिजनों की रजामंदी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच भी कर रही है।

इसे भी पढ़ें-Bihar में 'भगवान' के भक्त के साथ ये कैसा बर्ताव.. Sachin Tendulkar के सबसे बड़े फैन को लात मारी, गाली दी

इसे भी पढ़ें-बिहार में बड़ा हादसा: 24 किसानों से भरी नाव नदी में डूबी, एक महिला का शव मिला, बाकी की तलाश जारी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह