चैन से सो सकें इसलिए जलाई आग, दम घुटने से मां और तीन बच्चों की दर्दनाक मौत, सदमे में पूरा गांव

Published : Jan 21, 2022, 03:44 PM IST
चैन से सो सकें इसलिए जलाई आग, दम घुटने से मां और तीन बच्चों की दर्दनाक मौत, सदमे में पूरा गांव

सार

विभा देवी अपने तीन बच्चों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए बेड के नीचे बोरसी जलाकर सो गई। शुक्रवार को जब महिला ने देर तक बाहर नहीं निकलीं तो पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने कई बार आवाज लगाई लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो कमरे के दरवाजा तोड़ा गया। 

गया : बिहार (Bihar) के गया (Gaya) में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में मां और तीन बच्चों की मौत हो गई। घटना अतरी थाना क्षेत्र के दरियापुर पंचायत के मालती गांव का है। यहां दम घुटने से एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान  35 वर्षीय विभा देवी, 10 साल की सिमरन कुमारी, 8 साल का आर्यन कुमार और चार साल की अंकिता कुमारी के रूप में हुई है घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों को मिली। गांव वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

दम घुटने से हुई मौत
ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की रात विभा देवी अपने तीन बच्चों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए बेड के नीचे बोरसी जलाकर सो गई। शुक्रवार को जब महिला ने देर तक बाहर नहीं निकलीं तो पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने कई बार आवाज लगाई लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो कमरे के दरवाजा तोड़ा गया। अंदर कमरे में धुआं भरा हुआ था। कमरे में सो रहे मां और उसके तीन बच्चें मृत पड़े हुए थे. लोगों ने बताया कि कमरे में कोई खिड़की नहीं थी, जिसकी वजह से सबकी दम घुटने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला का पति पवन कुमार दिल्ली में काम करता है।

गांव में मातम
घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त थाना की पुलिस वहां पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के लिए गया ले गई। फिलहाल परिवार में मातम और गांव में कोहराम मचा हुआ है। एक साथ एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत से पूरा गांव सदमे में है।

मुआवजे की मांग
घटना के बाद परिजन और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की। किसी तरह पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत कराया। घटना के संबंध में बथानी डीएसपी विनय कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पुलिस बल को भेजा गया है। परिजनों की रजामंदी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच भी कर रही है।

इसे भी पढ़ें-Bihar में 'भगवान' के भक्त के साथ ये कैसा बर्ताव.. Sachin Tendulkar के सबसे बड़े फैन को लात मारी, गाली दी

इसे भी पढ़ें-बिहार में बड़ा हादसा: 24 किसानों से भरी नाव नदी में डूबी, एक महिला का शव मिला, बाकी की तलाश जारी

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Patna Weather Today: 21 जनवरी को पटना में कितनी रहेगी ठंड? जानिए मौसम का पूरा हाल
Nitin Nabin: बीजेपी बॉस के घर में चलता है अलग सिस्टम, पत्नी ने बताया क्यों नहीं होता झगड़ा