बिहार के गया में बड़ा हादसा: खेल रहे बच्चों पर भरभरा कर गिरी दीवार, 3 की मौत तो कई घायल, मची चीख-पुकार

Published : Mar 09, 2022, 06:42 PM IST
बिहार के गया में बड़ा हादसा: खेल रहे बच्चों पर भरभरा कर गिरी दीवार, 3 की मौत तो कई घायल, मची चीख-पुकार

सार

बिहार के गया जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां दीवार गिरने से दो बच्चों और एक महिला की मौत हो गई, वहीं दो मासूम गंभीर रुप से घायल हैं। इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

गया. बिहार के गया जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां दीवार गिरने से दो बच्चों और एक महिला की मौत हो गई, वहीं दो मासूम गंभीर रुप से घायल हैं। इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत-बचाव का कार्य शुरू किया गया। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

पलभर में 5 से 6 बच्चे और एक महिला मलबे में दबे
दरअसल, यह भयानक हादसा गया जिले के नीमचक बथानी ब्लॉक में मई पंचायत के महादेव बिगहा गांव का है। जहां दोपहर करीब तीन बजे अचानक एक घर की दीवार भरभराकर गिर गई। जिसके मलबे में 5 से 6 बच्चे और एक महिला दब गए। जब तक मलबे से बच्चों को निकाला गया तब तक तीन की मौत हो चुकी थी। जिले के सीनियर अधिकारी मौके पहुंचे और पीड़ित परिवार को  4-4 लाख रुपए का मुआवजा देने का आदेश दिया 

 हर तरफ सिर्फ चीख-पुकार सुनाई दे रही
शुरुआती जांच में सामने आया है कि गांव के कुछ बच्चे समय सड़क किनारे बनी एक घर की दीवार पास खेल रहे थे। वहीं पास में एक महिला भी बैठी हुई थी। इसी दौरान अचानक वही दीवार भरभरा कर गिर गई। जिसकी चपेट में बच्चे और महिला आ गई। हादसा होते ही पूरे गांव के लोग वहां पर उमड़ पड़े। हर तरफ सिर्फ चीख-पुकार सुनाई दे रही थी। किसी तरह लोगों ने मलबे में दबे लोगों को निकाला।

सभी मृतक एक ही परिवार से..पूरे गांव में पसरा मातम
ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से बच्चों को निकाला और तत्काल नालांदा जिले के राजगीर सरकारी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने पहुंचते ही तीनों को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि  मृतक एक ही परिवार के हैं। इस घटना के बाद से  गांव में मातम पसर गया है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी