बिहार में जमुई जिले की सीमा अब दोनों पैरों पर स्कूल जा सकेगी। एक पैर से स्कूल जाने का वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग सीमा की मदद को आगे आए थे, मगर बिहार सरकार की शिक्षा विभाग एक टीम ने पहल करते हुए सीमा को कृत्रिम पैर और एक ट्राइसाइकिल उपलब्ध करा दिया है।
नई दिल्ली। सीमा कुमारी को अब दायें पैर से कूदते हुए स्कूल नहीं जाना पड़ेगा। वह दोनों पैरों पर चलते हुए स्कूल जा सकेगी। अगर वह चाहे तो ट्राइसाइकिल से भी स्कूल जा सकेगी। सीमा को बिहार सरकार की शिक्षा विभाग की टीम ने कृत्रिम पैर और एक ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराई है।
बता दें कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बिहार में जमुई जिले के फतेहपुर प्रखंड में दस साल की बच्ची सीमा कुमारी का बायां पैर दो साल पहले एक हादसे में कट गया था। इसके बाद से उसे कहीं भी आना जाना होता, तो वह दायें पैर से कूदते हुए आती-जाती थी।
पिछले दिनों सीमा का स्कूल जाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। वह एक पैर पर कूदते हुए स्कूल ड्रेस में बैग लिए हुए जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग और संगठन सीमा की मदद के लिए आगे आए और कृत्रिम पैर लगवाने की पेशकश की। मगर बिहार सरकार की शिक्षा विभाग की टीम शुक्रवार को फतेहपुर स्थित सीमा के स्कूल गई। वहां कृत्रिम पैर पहनाकर ट्रायल कराया गया। इसे पहनकर सीमा अच्छी तरह चली। यहीं नहीं सरकार की ओर से सीमा को एक ट्राइसाइकिल भी उपलब्ध कराई गई है।
प्रोस्थेटिक इंजीनियर प्रवीण कुमार ने दो दिन में बनाया सीमा के लिए कृत्रिम पैर
सीमा को यह पैर जमुई जिले के शिक्षा विभाग की ओर से भागलपुर जिले के प्रोस्थेटिक इंजीनियर प्रवीण कुमार की मदद से उपलब्ध कराया है। प्रवीण ने सीमा के लिए नया कृत्रिम पैर सिर्फ दो दिन में तैयार कर दिया। इसके बाद शिक्षा विभाग की टीम फतेहपुर में सीमा के स्कूल गई और वहां इसका ट्रायल कराया। सीमा दोनों पैरों पर ठीक से चली और उसे किसी तरह की परेशानी महसूस नहीं हुई।
बिहार सरकार के इस कदम की तारीफ कर रहे यूजर्स
बायें पैर में कृत्रिम पैर पहने सीमा की एक फोटो छत्तीसगढ़ कैडर के आइएएस अफसर अवनीश शरण ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की है। इस पोस्ट को करीब साढ़े 27 हजार लोगों ने पसंद किया है, जबकि पंद्रह सौ से अधिक लोगों ने इसे रीट्विट किया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने बिहार सरकार के इस कदम की तारीफ भी की है।
यह लड़की रोज पीती है कुत्ते का यूरीन, बोली- होते हैं कई फायदे
Amazon बेच रहा 26 हजार की बॉल्टी और 10 हजार के मग, यूजर ने पूछा- इसका क्या करें