Bihar की गोल्डन MLA Shreyasi Singh ने 10 दिन में दूसरा गोल्ड जीता, नेशनल चैंपियनशिप में फिर जीतीं

बिहार (Bihar) की जमुई (Jamui) से बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह (MLA Shreyasi Sing) ने पंजाब (Punjab) के पटियाला (Patiala) में 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप (64th National Shooting Championship) में दूसरा स्वर्ण पदक (second gold medal) हासिल कर इतिहास रच दिया है। श्रेयसी ने ये उपलब्धि महिलाओं के डबल ट्रैप स्पर्धा में हासिल की है। 

जमुई। बिहार (Bihar) की जमुई (Jamui) से बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह (MLA Shreyasi Sing) ने पंजाब (Punjab) के पटियाला (Patiala) में 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप (64th National Shooting Championship) में दूसरा स्वर्ण पदक (second gold medal) हासिल कर इतिहास रच दिया है। श्रेयसी ने ये उपलब्धि महिलाओं के डबल ट्रैप स्पर्धा में हासिल की है। इसी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उन्होंने 10 दिन पहले ही गोल्ड मेडल जीता था। 

राजनीति में आने के बाद बैक टू बैक दूसरे गोल्ड मेडल से बिहार में हर कोई खुश देखा जा रहा है। श्रेयसी सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह और बांका की पूर्व सांसद पुतुल कुमारी की बेटी हैं। वह निशानेबाजी की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों में भी उन्होंने डबल ट्रैप स्पर्धा में देश के लिए स्वर्ण पदक हासिल किया था। श्रेयसी ने कहा कि उनके लगातार बाहर रहने के बाद भी जनता के दुख-दर्द को दूर करने में उनके संग जुड़े कार्यकर्ता विशेष मेहनत कर रहे हैं। श्रेयसी ने कहा कि कार्यकर्ताओं का स्नेह और प्रेम है कि वे लोग जनता के बीच लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी जीत को कार्यकर्ताओं के सहयोग की देन बताया है। 

Latest Videos

श्रेयसी भाजयुमो की केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य
श्रेयसी सिंह जमुई से बीजेपी विधायक हैं और 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में बिहार की तरफ से हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने 10 दिनों के अंदर ये दूसरा गोल्ड मेडल जीता है। रविवार को श्रेयसी ने डबल ट्रैप स्पर्धा में यह कारनामा कर दिखाया है। श्रेयसी खेल के साथ-साथ राजनीतिक जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रही है। हाल में उन्हें भारतीय जनता युवा मोर्चा की केंद्रीय कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया है। 

श्रेयसी को हर कोई दे रहा बधाई
इसके अलावा, श्रेयसी उत्तराखंड BJP युवा मोर्चा की सह प्रभारी भी हैं। विधायक बनने के बाद श्रेयसी ने आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में महिला ट्रैप टीम में गोल्ड मेडल हासिल किया। इसके अलावा जनवरी में आयोजित ऑनलाइन एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में भी सिल्वर मेडल जीता था। श्रेयसी ने बताया कि फिलहाल वे चीन में होने वाले अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में दावेदारी पेश करने के लिए ट्रायल की तैयारियों में जुटी हैं। उन्होंने कहा कि अगले जनवरी 2022 में भोपाल में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी के लिए ट्रायल देंगी। उनकी कोशिश होगी कि देश के साथ साथ बिहार का नाम दुनिया भर में रौशन करें। उनकी जीत पर बिहार राज्य राइफल संघ के सचिव- सह नेशनल राइफल संघ के सचिव कुमार त्रिपुरारी सिंह ने सुश्री श्रेयशी सिंह को बधाई दी है।  इस जीत पर भाजपा जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राज किशोर सिंह समेत अन्य भाजपा नेताओं ने जमुई की बेटी और विधायक श्रेयसी सिंह को बधाई दी है।

इन लोगों ने भी श्रेयसी को बधाई दी

 

Bihar: BJP MLA Shreyashi Singh ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता, CM नीतीश ने सम्मानित किया 

बिहार की BJP विधायक श्रेयसी सिंह ने बताया, कौन है उनका पहला प्यार, जिसकी खातिर थाम ली 'गन'

इंटरनेशनल शूटर श्रेयसी सिंह बनी विधायक, पहली बार लड़ रही थी चुनाव, मिल चुका है अर्जुन अवॉर्ड

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News