- Home
- States
- Bihar
- बिहार की BJP विधायक श्रेयसी सिंह ने बताया, कौन है उनका पहला प्यार, जिसकी खातिर थाम ली 'गन'
बिहार की BJP विधायक श्रेयसी सिंह ने बताया, कौन है उनका पहला प्यार, जिसकी खातिर थाम ली 'गन'
पटना (Bihar)। जमुई से बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह नई दिल्ली में होने वाली ISSF (इंटरनेशनल शूटिंग स्पोट्र्स फेडरेशन) वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगी। इसके लिए आज नई दिल्ली में हुए ट्रायल में जगह बना ली। दिल्ली से वापस आने पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने खुलासा भी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव पहले वो अपना पहला प्यार शूटिंग को बताती हैं। लेकिन, अब वो कहती हैं कि राजनीति ही उनका पहला प्यार है।
- FB
- TW
- Linkdin
बताते चले कि श्रेयसी सिंह के पिता स्वर्गीय दिग्विजय सिंह और मां पुतुल कुमारी सांसद रही हैं। लेकिन, वो राजनीतिक विरासत को छोड़कर शूटिंग से प्यार करती थी। राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड तक जीत चुकीं श्रेयसी को अर्जुन अवार्ड मिल चुका है। मगर, इस बार हुए विधानसभा चुनाव में वे अपने परिवार की राजनीतिक विरासत संभाल ली।
जमुई से विधायक बनी अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित श्रेयसी सिंह ने कहती हैं मैं शूटिंग नहीं छोड़ेंगी, क्योंकि उन्होंने बहुत मेहनत से इस मुकाम को हासिल किया है। लेकिन, अब राजनीति उनका पहला प्यार होगी। उन्होंने कहा कि जमुई की जनता ने उनपर विश्वास कर उन्हें विधानसभा भेजा है। इसलिए उनकी पहली प्राथमिकता अब राजनीति है।
श्रेयसी ने कहा कि जब मैं जमुई में शूटिंग रेंज का प्रोजेक्ट लेकर बिहार सरकार के पास जाऊंगी। उम्मीद है कि सरकार हमारा साथ देगी। लेकिन, जब तक शूटिंग रेंज नहीं बनता है तब तक मैं जमुई में रहकर वहां शूटिंग में दिलचस्पी रखने वाले खिलाड़ियों को स्किल ट्रेनिंग, फिजिकल ट्रेनिंग, मेंटल ट्रेनिंग और योगा जैसी चीजें सिखा सकती हूं।
बता दें कि नई दिल्ली में ISSF वर्ल्ड कप राइफल/पिस्टल/शॉटगन का आयोजन 18 से 29 मार्च तक किया जाएगा। महिला ट्रैप इवेंट की इस टीम में श्रेयसी सिंह के साथ पंजाब की राजेश्वरी कुमारी और मध्यप्रदेश की मनीष कीर भी शामिल होंगी।
नई दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रही राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स में आज वो हिस्सा लेकर वापस पटना लौटी। वह वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए तैयारी में लग गई हैं।