बिहार के किशनगंज जिले से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक गरीब लकड़हारा की किस्मत ऐसी चमकी वो रातों-रात करोड़पति बन गया। इलाके में हर कोई इसकी चर्चा करने में लगा हुआ है।
किशनगंज (बिहार). कहतें कि कब किसकी किस्मत पलट जाए और वो भिखारी से राजा बन जाए यह कोई नहीं कह सकता है। बिहार के किशनगंज जिले से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक गरीब लकड़हारा की किस्मत ऐसी चमकी वो रातों-रात करोड़पति बन गया। इलाके में हर कोई इसकी चर्चा करने में लगा हुआ है, लोग अफवाहों उड़ा रहें कि उसे कोई गड़ा खाजाना यानि गुप्त धन मिला है। हालांकि कुछ कहना है कि उसने एक लॉटरी टिकट को खरीदा था, जिसमें वह अमीर बना है। वहीं मामले ने तूल पकड़ा तो एसडीएम ने जांच के आदेश दे दिए हैं। लेकिन मामला पुलिस में जाने के बाद डर के चलते युवक अंडरग्राउंड हो गया है।
रिश्तेदारों को बाइक गिफ्ट में दीं..खड़ा किया पक्का मकान
दरअसल, यह पूरा मामला किशनगंज जिले के टाउन थाना क्षेत्र के टेउसा पंचायत का है। जहां कुछ दिन पहले लकड़हारा उबेदुल रातों-रात करोड़पति बन गया है। अचानक अमीर बनने के बाद उबेदुल ने अपने रिश्तेदारों को सात बाइक भी गिफ्ट में दी थीं। वहीं नया ट्रैक्टर और कई बीघा जमीन भी खरीदी थी। साथ ही कच्चे मकान को तोड़कर पक्क कर दिया गया। इसी के चलते गांव के लोगों को शक हुआ और उन्होंने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी।
लेकिन अब पुलिस के डर से हुआ भूमिगत
वहीं इस पूरे मामले पर उबेदुल और उसके कुछ पड़ोसियों का कहना है कि कुछ दिन पहले उसने बंगाल से लॉटरी का टिकट खरीदा था। जिसमें उसकी लॉटरी खुल गई थी और वह अमीर हो गया। लेकिन गांव के लोगों ने अफवाहें उड़ा दीं कि उसे कोई गुप्त धन मिला है। बताया जाता है युवक कानूनी के पचड़ों से बचने के चलते अपने पूरे परिवार के साथ भूमिगत हो गया है। जिसके चलते प्रशासन का और शक गहरा गया है। पुलिस ढूंढने के लिए लगी हुई है, पकड़ में आने के बाद ही मामले के बारे में सही जानकारी सामने आ पाएगी।
यह भी पढ़ें-इस मजदूर की बदल गई किस्मत, करोड़ों की लॉटरी लगी और रातोंरात बन गया करोड़पति