बिहार में सुशील मोदी के भाई तो दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री के पिता की कोरोना से मौत, ट्वीट कर दी जानकारी

सुशील कुमार मोदी के भाई अशोक कुमार मोदी ने रविवार को पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। खुद सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा " 65 साल के मेरे छोटे भाई अशोक कुमार मोदी आज पटना में दोपहर 2.45 बजे कोरोना से निधन हो गया। (तस्वीर में सांसद सुशील मोदी और मंत्री सत्येंद्र जैन)

पटना (बिहार). कोरोना की दूसरी लहर से देश के हालात भयावह हो चुके हैं। इसकी चपेट में आने से अब कोई नहीं बच पा रहा है। बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी के भाई अशोक कुमार की कोरोना से मौत हो गई। वहीं दिल्ली में आम आदमी पार्टी में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता का भी निधन हो गया।

'' डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन बचा नहीं सके''
दरअसल, सुशील कुमार मोदी के भाई अशोक कुमार मोदी ने रविवार को पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। खुद सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा " 65 साल के मेरे छोटे भाई अशोक कुमार मोदी आज पटना में दोपहर 2.45 बजे कोरोना से निधन हो गया। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन बचा नहीं सके''

Latest Videos

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जताया दुख
वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता के निधन की जानकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने लिखा-हमारे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता की इस वायरस की वजह से दुनिया को छोड़कर अलविदा कह गए। जो कि बेहद दुखद है, दिल्ली के लोगों के लिए सत्येंद्र दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे"।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह