बिहार पुलिस का क्रूर चेहरा: बुजुर्ग को घेरकर उसके ही घर में मार डाला..जो बचाने आया उसे भी नहीं छोड़ा

 पुलिस 70 वर्षीय भगवान राम को उसके घर में इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। इतना ही नहीं जो भी उसे बचाने आया पुलिस पूरे मुहल्ले को घेर कर जमकर पीटा। यहां तो मामला सुलझाने आई पुलिस खुद ही 'मॉब लिंचिंग' के मामले में आरोपों से घिर गई।
 

आरा (बिहार). इंसानियत को शर्मसार करने वाला बिहार पुलिस का क्रूर चेहरा सामने आया है। जिसको जानकर आपकी रूह कांप उठेगी। आरा जिले में पुलिस ने एक बुजुर्ग को जानवरों की तरह इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। सोशल मीडिया में पुलिस का यह अमानवीय चेहरा उजागर होने के बाद चारों तरफ किरकिरी हो रही है। 

खाकी वर्दी हुई दागदार...
दरअसल, खाकी वर्दी को दागदार कर देने वाली यह घटना आरा जिले भोजपुर के अगिआंव बाजार की है। जहां पुलिस 70 वर्षीय भगवान राम को उसके घर में इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। इतना ही नहीं जो भी उसे बचाने आया पुलिस पूरे मुहल्ले को घेर कर जमकर पीटा। यहां तो मामला सुलझाने आई पुलिस खुद ही 'मॉब लिंचिंग' के मामले में आरोपों से घिर गई।

Latest Videos

पुलिस को चोर समझ लोगों ने की पत्थरबाजी
बता दें कि शुक्रवार देर रात पुलिस को तेलार गांव में अवैध शराब तस्करी की खबर मिली थी। जिसके बाद पुलिस वहां गुपचुप तरीके से छापेमारी की। गांव के लोगो ने चोर समझकर पुलिस को घरे लिया और पत्थरबाजी करने लगे। जिसके बाद पुलिसकर्मी वहां से भाग निकले। फिर वह पूरे दल-बल के साथ आई और मुहल्ले को घेर लिया। जो भी उनके सामने आया और पीटने लगी। इसी बीच पुलिस को एक बुर्जुग हाथ लग गया, उसको इतना पीटा कि जबतक उसकी मौत नहीं हो गई।

पुलिस के अधिकारियों ने मामले पर सफाई
वहीं जब मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने संज्ञान लिया। DSP अशोक आजाद  ने सफाई देते हुए कहा कि बुजुर्ग की मौत पुलिस की पिटाई से नहीं, बल्कि घबराहट में अन्य किसी बीमारी से हुई है। फिलहाल मामला मीडिया में आने के बाद उच्चस्तरीय इसकी जांच की जा रही है। वहीं गांव के कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली