4 मिनट में हथियार के बल पर बैंक लूट ले गए 7 बदमाश, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

बताया जा रहा है कि तीन बदमाश बाहर में निगरानी कर रहे थे। हथियारबंद अपराधियों को देख बैंक में अफरातफरी मच गई। डकैतों ने हथियार के बल पर बैंककर्मियों को बंधक बना वारदात को अंजाम दिया। लुटेरे मात्र 4 मिनट में डकैती कर फरार हो गए।
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 16, 2020 1:28 PM IST / Updated: Dec 16 2020, 06:59 PM IST

बेगूसराय (Bihar) । बिहार से एक बड़ी खबर आ रही है। मात्र चार मिनट में बेगूसराय में वीरपुर के लक्ष्मीपुर सरौंजा स्थित IDBI बैंक को 7 बदमाशों ने लूट लिया। इस दौरान बैंक कर्मियों को बंधक भी बनाए रखा। हालांकि लूट गए रुपए के बारे में बताया जा रहा है कि बदमाश अपने साथ 6 लाख 65 हजार 570 रुपए ले गए हैं।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
बैंक के मैनेजर ओमप्रकाश ने बताया कि रोजाना की तरह बैंक का काम-काज चल रहा था। दोपहर 2:45 बजे 3 बाइक पर सवार 7 की संख्या में नकाबपोश अपराधी आए थे। इनमें से 4 बैंक के अंदर घुस गए। अपराधी निकासी पर्ची लेने के लिए बढ़े। तभी, तीसरा अपराधी बैंक के अंदर घुसा और हवाई फायरिंग कर दी। इसी दौरान एक और अपराधी अंदर घुस गया। इनमें से एक ने कैशियर को हथियार दिखाते हुए खींचकर बाहर निकाल दिया। इसके बाद हथियार के बल पर लॉकर में रखे 6 लाख 65 हजार 570 रुपए लूट लिए। 

बैंक के बाहर थे तीन बदमाश
बताया जा रहा है कि तीन बदमाश बाहर में निगरानी कर रहे थे। हथियारबंद अपराधियों को देख बैंक में अफरातफरी मच गई। डकैतों ने हथियार के बल पर बैंककर्मियों को बंधक बना वारदात को अंजाम दिया। लुटेरे मात्र 4 मिनट में डकैती कर फरार हो गए।

जांच में जुटी पुलिस
बदमाशों के जाने के बाद वीरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। बैंक का CCTV फुटेज किसी के हाथ नहीं लगे इसलिए बैंक के अंदर किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। पुलिस ने बैंक मैनेजर से घटना जानकारी ली। SP अवकाश कुमार ने बताया कि बैंक में हुई वारदात की जांच की जा रही है। बैंक और उसके आसपास लगे CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
 

Share this article
click me!