बिहार में सभी को फ्री में कोरोना वैक्सीन, 20 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

Published : Dec 16, 2020, 08:31 AM ISTUpdated : Dec 16, 2020, 11:38 AM IST
बिहार में सभी को  फ्री में कोरोना वैक्सीन, 20 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

सार

नीतीश कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद अब यह बात तय है कि देश में जब भी कोविड-19 की वैक्सीन आएगी तो बिहार के लोगों को राज्य सरकार मुफ्त में यह उपलब्ध कराएगी। साथ ही नीतीश कुमार के सात निश्चय पार्ट 2 कार्यक्रम को भी कैबिनेट से मंजूरी मिल गई।  

पटना (Bihar) । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने चुनावी घोषणाओं को पूरा करने का काम शुरू कर दिया है। मंगलवार को हुई बिहार सरकार की कैबिनेट मीटिंग में कोरोना वायरस की वैक्सीन मुक्त देने के बीजेपी के वादे पर मुहर लगा दी। इससे अब राज्य में लोगों को मुफ्त में कोविड-19 का टीका लगाने का रास्ता साफ हो गया है। इस दौरान बीजेपी के 19 लाख रोजगार सृजन के वादे को भी कैबिनेट में अनुमति मिल गई।

बीजेपी ने किया था चुनाव में वादा
बीजेपी ने वादा किया था कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वह बिहार में 19 लाख रोजगार सृजन के अवसर पैदा करेंगे। इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए नीतीश कैबिनेट ने 20 लाख रोजगार के अवसर सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र में पैदा करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

सात निश्चय पार्ट 2 को भी मिली मंजूरी
नीतीश कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद अब यह बात तय है कि देश में जब भी कोविड-19 की वैक्सीन आएगी तो बिहार के लोगों को राज्य सरकार मुफ्त में यह उपलब्ध कराएगी। साथ ही नीतीश कुमार के सात निश्चय पार्ट 2 कार्यक्रम को भी कैबिनेट से मंजूरी मिल गई।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA