सड़क पर घायल पड़े युवक को देख चिराग पासवान ने रोका काफिला, खुद पहुंचाया अस्पताल

सड़क किनारे एक्सीडेन्ट से घायल पड़े व्यक्ति की मदद जमुई के सांसद चिराग पासवान ने की साथ ही जनता से निवेदन कर कहां कि किसी को ऐसे हालत में देखों तो जरूर मदद करो।

Sanjay Chaturvedi | Published : May 2, 2022 5:13 PM IST

पटना. कहते हैं 'जाको राखे साईयां मार सके न कोय' ये कहावत आपने कई बार सुनी होगी । एक बार फिर से ये कहावत चरितार्थ हुई है बिहार में। जहां एक जख्मी पड़े इंसान की मदद के लिए खुद जमुई से सांसद चिराग पासवान सामने आए। दरअसल, चिराग पासवान अपने संसदीय क्षेत्र जा रहे थे इस दौरान उन्होंने सड़क किनारे पड़े एक जख्मी आदमी को देखा। जिसकी मदद के लिए वो खुद गाड़ी से उतरे और उनके साथ मौजूद सुरक्षाकर्मी ने घायल इंसान को प्राथमिक उपचार दिया। हालांकि बाद में सांसद चिराग पासवान ने अपनी गाड़ी से उसे अस्पताल पहुंचा। फिलहाल उस आदमी का इलाज चल रहा है। 

चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा- "आज पटना से जमुई जिला जाने के क्रम में सिकंदरा बाजार अंतर्गत रोड पर एक व्यक्ति जख्मी पड़ा था। संभवतः टक्कर मारकर कोई अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। हमने देखा कि वह व्यक्ति रोड पर घायल अवस्था में गिरा हुआ था। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया। मैं प्रार्थना करता हूं कि वह व्यक्ति जल्द स्वस्थ हो जाए और साथ ही आप सभी से यह अपील करना चाहता हूं कि आप भी जब ऐसे किसी व्यक्ति को रोड पर या कहीं भी घायल अवस्था में देखें तो उसकी मदद जरूर करें क्योंकि आपका एक छोटा सा प्रयास किसी की जिंदगी को बचा सकता है।"

 

 

पहले भी कई नेता कर चुके हैं मदद
ये पहला मामला नहीं है जब किसी सांसद ने किसी घायल को अस्पताल पहुंचाया हो। इससे पहले ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जहां सांसद और विधायकों ने घायलों को मदद के लिए अस्पताल पहुंचाया है। बता दें कि चिराग पासवान जमुई से लगातार दूसरी बार सांसद हैं। 

सुर्खियों में रहते हैं चिराग पासवान
चिराग पासवान हाल के दिनों में सुर्खियों में है। पहले पार्टी विवाद के कारण तो अब दिल्ली में उनके पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान को मिले बंगले को खाली कराने को लेकर। बता दें कि चिराग पासवान कभी खुद को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हनुमान बताते थे। 

इसे भी पढ़े- आखा तीज में मारवाड़ की प्राचीन परम्परा का आयोजन,धणी बताएगा इस बार  मौसम का क्या होगा हाल

Share this article
click me!