
पटना (बिहार). कोरोना के नए वैरियंट से आई महामारी की तीसरी लहर कहर बरपा रही है। जिस रफ्तार से संक्रमण पैर पसार रहा है, वैज्ञानिक और डॉक्टर कहने लगे हैं कि इसको आप इसे हल्के में मत लीजिए। लेकिन लोग भी लापरवाही बरत रहे हैं। इसी बीच बिहार में भी थर्ड वेव बेकाबू होती जा रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से पहली बार इतनी मौतें हुईं है कि राज्य सरकार से लेकर आम आदमी तक डर गया है। क्योंकि पहली बार एक साथ एक दिन में तीसरी लहर में 7 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं अब तो सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
24 घंटे के दौरान सामने आए रिकॉर्ड मामले
दरअसल, बिहार में राज्य सरकार के तमाम कड़ी पाबंदी लगाने के बाद भी संक्रमण रोके नहीं रुक रहा है। 24 घंटे के दौरान प्रदेश में संकमित मरीजों का आंकड़ा 5 हजार पार हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 5908 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 7 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं राज्य के सीनियर डॉक्टर मुकुल का कहना है कि कोरोना से हालात खराब हो चले हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों की मॉनिटरिंग बढ़ा दी है और मौत के आंकड़ों को रोकने के लिए प्रयास किया जा रहा है।
पहले सीएम निगेटिव फिर आए पॉजिटिव
अब तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कोरोना वायरस की तीसरी लहर की चपेट में आ गए हैं। सीएम नीतीश की मंगलवार को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव सामने आई है। बता दें कि जब सीएम की सुबह एंटीजन टेस्ट किए तो वह निगेटिव थे। लेकिन उसी समय आरटीपीसीआर जांच कराई गई तो रिपोर्ट आने के बाद पता चला है कि वो कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
सरकार की ये कोरोना गाइडलाइऩ
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।