Bihar Panchayat Chunav 8th Phase Voting: सीवान में फायरिंग, कई जगह EVM बदली, नालंदा में चुनावकर्मी की मौत

 बिहार के 36 जिलों के 55 प्रखंडों में बुधवार को आठवें चरण (Bihar Panchayat Chunav 8th Phase Election) के लिए सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी लाइनें लगी हैं। मतदान के दौरान नालंदा में एक चुनाव कर्मी की मौत हो गई है। सीवान में वोटिंग को लेकर एक समुदाय विशेष का विवाद हो गया और दो राउंड फायरिंग हो गई। कई जगह ईवीएम में खराबी के कारण मतदान में विलंब होता दिख रहा है। कई जगहों पर खराब ईवीएम बदले जा चुके हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 24, 2021 6:02 AM IST

पटना। बिहार के 36 जिलों के 55 प्रखंडों में बुधवार को आठवें चरण (Bihar Panchayat Chunav 8th Phase Election) के लिए सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी लाइनें लगी हैं। मतदान के दौरान नालंदा में एक चुनाव कर्मी की मौत हो गई है। सीवान में वोटिंग को लेकर एक समुदाय विशेष का विवाद हो गया और दो राउंड फायरिंग हो गई। कई जगह ईवीएम में खराबी के कारण मतदान में विलंब होता दिख रहा है। कई जगहों पर खराब ईवीएम बदले जा चुके हैं। बता दें कि नक्सलियों ने आज बंद का ऐलान किया था लेकिन इसका चुनाव पर कोई असर नहीं दिख रहा है। पंचायती राज के अंतर्गत जिला परिषद सदस्‍य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्‍य, वार्ड सदस्‍य, सरपंच व पंच के पदों के लिए 11,527 बूथों (Polling Booths) पर वोट शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे। बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है। हालांकि, देर रात बक्‍सर के चौसा में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की गई। जानिए मतदान से जुड़ा हर अपडेट....

LIVE Bihar Panchayat Chunav 8th Phase Voting Update:

जानिए बिहार के 36 जिलों के 55 प्रखंडों में कहां-कहां हो रहा मतदान

जिला- (प्रखंड)

Bihar Panchayat Chunav Counting : छठवें चरण में जानिए कौन बना आपका मुखिया, 3,540 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित 

Bihar Panchayat Chunav: कहीं बाप ने बेटे को हराया, कहीं विधायकों के घरवालों को निराशा, जानिए कौन बने मुखिया?

कद 3 फीट, लेकिन इरादे बड़े लेकर चुनाव लड़ रहा ये शख्स, जो कल तक उड़ाते थे मजाक वह भी ठोक रहे सलाम

Read more Articles on
Share this article
click me!