कद 3 फीट, लेकिन इरादे बड़े लेकर चुनाव लड़ रहा ये शख्स, जो कल तक उड़ाते थे मजाक वह भी ठोक रहे सलाम

लोकतंत्र की खूबसूरत की तस्वीर बिहार के सीतामढ़ी से सामने आई है। जहां इन दिनों पंचायत के चुनाव चल रहे हैं। इन चुनावों में महज तीन फीट का एक व्यक्ति चुनावी मैदान में प्रत्‍याशी बना हुआ है। 

सीतामढ़ी (बिहार). भारत के लोकतंत्र (India Democracy को यूं ही नहीं सबसे बड़ा और अच्छा लोकतंत्र कहा जाता है। क्योंकि यहां चुनाव को एक उत्सव की तरह लिया जाता है। ऐसी एक लोकतंत्र की खूबसूरत की तस्वीर बिहार के सीतामढ़ी से सामने आई है। जहां इन दिनों पंचायत के चुनाव (panchayat chunav) चल रहे हैं। इन चुनावों में महज तीन फीट का एक व्यक्ति चुनावी मैदान में प्रत्‍याशी बना हुआ है। जो इस समय पूरे इलाके में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

हर कोई जिंदादिली की तारीफ कर रहा
दरअसल, छोटे कद और मजबूत इरादे वाले यह शख्स योगेन्द्र कुमार हैं। जिन्होंने सीतामढ़ी के रामपुर परोड़ी गांव के वार्ड संख्या 16 से वार्ड सदस्य पद के लिए  नामांकन भरा है। परिणाम जो भी हो, लेकिन वह अपने छोटे कद की वजह से चर्चा में बने हैं। हर कोई उनकी जिंदादिली की तारीफ कर रहा है। 

Latest Videos

'आप मेरी लंबाई को मत देखिए बस हौसले को देखिए...
योगेन्द्र कुमार अपने पंचायत क्षेत्र में घर-घर जाकर अपने लिए वोट मांग रहे हैं। जनता का आर्शीवाद भी उनको मिल रहा है। कोई उनके साथ सेल्फी ले रहा है तो कोई साथ में प्रचार-प्रसार के लिए जा रहा है। वह चुनाव जीतने के लिए हर रणनीति पर काम कर रहे हैं। वह लोगों से कहते हैं कि आप मेरी लंबाई को मत देखिए बस मेरे हौसले को देखिए।

यह भी पढ़ें-तेज प्रताप को फिर बड़ा झटका, RJD की स्टार प्रचारक सूची से बाहर, पार्टी बोली- 20 प्रभावशाली नेताओं में नहीं

 'कद की वजह से उपहास झेलना पड़ा, अब यही जीत दिलाएगा'
बता दें कि वह जहां भी वोट मांगने के लिए जाते हैं तो कहते हैं कि मैंने अपने कद की वजह से लाख परेशानी और कड़ी मशक्कत करने के बाद स्नातक की डिग्री भी हासिल की है। इसी कद की वजह से लोगों का उपहास झेलना पड़ा है। लेकिन कभी डरा नहीं, जहां भी पैर जमाया वहां पर जीत मिलेगी। अब आपके आर्शीवाद से यहां पर जीत जाऊंगा।

यह भी पढ़ें-Good Story: लोगों को लगता था कि ये दिव्यांग है, इसलिए भीख मांगेगा; लेकिन आज कई लोगों का 'बॉस' है

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts