बिहार में बीजेपी को झटका, नरकटिया विधायक रश्मि वर्मा का इस्तीफा, कहीं कोई सियासी वजह तो नहीं..

अक्टूबर-नवंबर 2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 74 सीटों पर जीत हासिल कर चुनाव नतीजों में दूसरे नंबर की पार्टी बनी थी। अब रश्मि वर्मा के इस्तीफे से बीजेपी के विधायकों की संख्या घटकर 73 हो गई है। बिहार में बीजेपी का जेडीयू से गठबंधन है। 

पटना : बिहार (Bihar) में बीजेपी को झटका लगा है। पश्चिम चंपारण जिले के नरकटिया से विधायक रश्मि वर्मा (Rashmi Verma) ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफे की घोषणा की है। रविवार को उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है। इस्तीफे का कारण निजी बताया जा रहा है। हालांकि विधानसभा कार्यालय से इस्तीफे स्वीकार करने की खबर नहीं है।

रश्मि वर्मा का सियासी सफर
रश्मि वर्मा का लंबा राजनीतिक करियर रहा है। रश्मि वर्मा 2014 में जदयू (JDU) से बीजेपी (BJP) में गईं और बीजेपी के टिकट पर उपचुनाव में 9 महीने के लिए विधायक बनीं। 2015 के चुनाव में बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर गईं।  रश्मि वर्मा के कारण ही नरकटियागंज विधानसभा का चुनाव त्रिकोणात्मक हो गया था। तब रश्मि वर्मा के जेठ विनय वर्मा कांग्रेस के टिकट पर यहां से चुनाव जीतें। उन्हें 57 हजार 212 वोट मिले। निर्दलीय लड़ रहीं रश्मि वर्मा को 39 हजार 200 वोट मिले और भाजपा की प्रत्याशी रेणु देवी को 41 हजार 151 वोट मिले। बाद में फिर से 2020 के विधानसभा चुनाव में रश्मि वर्मा को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया और वह विजयी रही। अब एक बार फिर से इस्तीफा देकर रश्मि वर्मा ने सबको चौंका दिया है।

Latest Videos

बिहार में बीजेपी के 74 विधायक
बता दें कि अक्टूबर-नवंबर 2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 74 सीटों पर जीत हासिल कर चुनाव नतीजों में दूसरे नंबर की पार्टी बनी थी। अब रश्मि वर्मा के इस्तीफे से बीजेपी के विधायकों की संख्या घटकर 73 हो गई है। बिहार में बीजेपी का जेडीयू से गठबंधन है। नवंबर 2020 से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में चार राजनीतिक दलों BJP, JDU, HAM, VIP की साझा सरकार चल रही है।

इसे भी पढ़ें-Bihar सरकार के दो और मंत्री Corona Positive, शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी संक्रमित, खुद को किया होम आइसोलेट

इसे भी पढ़ें-बिहार में फिर होगा खेला: लालू की पार्टी RJD का CM नीतीश को ऑफर, BJP को छोड़ो, हम देंगे साथ..जानिए इसके मायने

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस