
पटना : कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए बिहार में भी नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। कोरोना (Corona) संक्रमण की मौजूदा स्थिति को देखते हुए प्रदेश भर में सख्ती बरतने का सरकार ने फैसला किया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में हुई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में ये फैसला लिया गया है। राज्य में नाइट कर्फ्यू 6 जनवरी से 21 जनवरी तक लागू रहेगा, जो रात के 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहेगा। इसके अलावा जिम, मॉल और पार्कों को बंद करने का फैसला भी लिया गया है।
8वीं तक के स्कूल बंद
राज्य में 8वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। सिर्फ ऑनलाइन क्लासेस ही चलेंगी। वहीं, कक्षा 9वीं से 12वीं तक की क्लास और सभी कॉलेज 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे। वहीं, इन सभी जगहों पर ऑनलाइन क्लास को प्राथमिकता देने को कहा गया है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में की गई बैठक में ये फैसला लिया गया है कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े दुकानों को छोड़ कर प्रदेश भर की सभी दुकानें रात के आठ बजे तक ही खुली रहेंगी।
कहां पाबंदी, कहां छूट
इसे भी पढ़ें-बिहार में तीसरी लहर का डर! पूरे प्रदेश में फैल चुका है संक्रमण, JDU ऑफिस को किया गया सील
इसे भी पढ़ें-बिहार में स्वास्थ्यकर्मी ने 18 से कम उम्र के दो भाइयों को लगा दी कोवीशील्ड, शिकायत पर कहा-कुछ नहीं होगा
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।