Nitish Kumar के जनता दरबार में कोरोना विस्‍फोट, 3 पुलिसकर्मी समेत 14 लोग पॉजिटिव, विपक्ष ने कर डाली ये मांग

अपनी समस्‍या को लेकर जनता दरबार में पहुंचे 11 फरियादी की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि तीन पुलिसकर्मी भी संक्रमित मिले हैं। सभी को तत्‍काल प्रभाव से क्‍वारंटीन कर दिया गया है। वहीं मुख्यमंत्री के जनता दरबार पर सवाल भी खड़े होने लगे हैं।
 

पटना : बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (nitish kumar) के 'जनता दरबार' में शामिल होने वाले 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें तीन पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। बता दें कि अपनी समस्‍या को लेकर जनता दरबार में पहुंचे 11 फरियादी की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि तीन पुलिसकर्मी भी संक्रमित मिले हैं। सभी को तत्‍काल प्रभाव से क्‍वारंटीन कर दिया गया है। वहीं मुख्यमंत्री के जनता दरबार पर सवाल भी खड़े होने लगे हैं।

विपक्ष ने उठाए सवाल
वहीं जनता दरबार में कोरोना केस बढ़ने पर विपक्ष ने इसके स्थगन की मांग की है। पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi)ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करते हुए कहा कि जनता दरबार को बंद किया जाए। उन्‍होंने कहा कि यह राज्‍यहित में होगा। बता दें कि पिछले कई दिनों से जीतनराम मांझी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अब देखना यह है कि जनता दरबार बंद करने की उनकी मांग पर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार या फिर उनकी पार्टी की ओर से क्‍या रिएक्शन आता है।

Latest Videos

पांच साल बाद जनता दरबार
बता दें कि मुख्यमंत्री कुमार का जनता दरबार कार्यक्रम पांच साल बाद 12 जुलाई 2021 से शुरू हुआ। शुरुआत में इस कार्यक्रम में आने वाले फरियादियों की उनके जिले में ही RTPCR टेस्ट कराई जाती थी। इसके बाद उन्हें सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहनों से जनता दरबार में लाया जाता था, लेकिन राज्य में कोरोना संक्रमण का प्रभाव लगभग समाप्त होने के बाद फरियादियों के लिए परिवहन सेवा को बंद कर दिया गया। गौरतलब है कि बिहार में रविवार को कोरोना संक्रमण के कुल 352 नए मामले सामने आए हैं। इनमें पटना जिले में सबसे अधिक 142 संक्रमितों की पहचान की गई है। इसके बाद गया में संक्रमितों की संख्या 110 है।

इसे भी पढ़ें-पत्रकारों पर भड़के CM नीतीश कुमार, जनसभा में खोया आपा, कहा-समाज सुधार से नफरत तो यहां से निकल जाइए'

इसे भी पढ़ें-समाज सुधार अभियान पर तेजस्वी यादव का तंज, कहा- सीएम के पास गजब का ज्ञान, कहते हैं शराब पीने से होता है एड्स

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News