Nitish Kumar के जनता दरबार में कोरोना विस्‍फोट, 3 पुलिसकर्मी समेत 14 लोग पॉजिटिव, विपक्ष ने कर डाली ये मांग

अपनी समस्‍या को लेकर जनता दरबार में पहुंचे 11 फरियादी की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि तीन पुलिसकर्मी भी संक्रमित मिले हैं। सभी को तत्‍काल प्रभाव से क्‍वारंटीन कर दिया गया है। वहीं मुख्यमंत्री के जनता दरबार पर सवाल भी खड़े होने लगे हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 3, 2022 9:47 AM IST / Updated: Jan 03 2022, 04:09 PM IST

पटना : बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (nitish kumar) के 'जनता दरबार' में शामिल होने वाले 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें तीन पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। बता दें कि अपनी समस्‍या को लेकर जनता दरबार में पहुंचे 11 फरियादी की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि तीन पुलिसकर्मी भी संक्रमित मिले हैं। सभी को तत्‍काल प्रभाव से क्‍वारंटीन कर दिया गया है। वहीं मुख्यमंत्री के जनता दरबार पर सवाल भी खड़े होने लगे हैं।

विपक्ष ने उठाए सवाल
वहीं जनता दरबार में कोरोना केस बढ़ने पर विपक्ष ने इसके स्थगन की मांग की है। पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi)ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करते हुए कहा कि जनता दरबार को बंद किया जाए। उन्‍होंने कहा कि यह राज्‍यहित में होगा। बता दें कि पिछले कई दिनों से जीतनराम मांझी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अब देखना यह है कि जनता दरबार बंद करने की उनकी मांग पर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार या फिर उनकी पार्टी की ओर से क्‍या रिएक्शन आता है।

Latest Videos

पांच साल बाद जनता दरबार
बता दें कि मुख्यमंत्री कुमार का जनता दरबार कार्यक्रम पांच साल बाद 12 जुलाई 2021 से शुरू हुआ। शुरुआत में इस कार्यक्रम में आने वाले फरियादियों की उनके जिले में ही RTPCR टेस्ट कराई जाती थी। इसके बाद उन्हें सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहनों से जनता दरबार में लाया जाता था, लेकिन राज्य में कोरोना संक्रमण का प्रभाव लगभग समाप्त होने के बाद फरियादियों के लिए परिवहन सेवा को बंद कर दिया गया। गौरतलब है कि बिहार में रविवार को कोरोना संक्रमण के कुल 352 नए मामले सामने आए हैं। इनमें पटना जिले में सबसे अधिक 142 संक्रमितों की पहचान की गई है। इसके बाद गया में संक्रमितों की संख्या 110 है।

इसे भी पढ़ें-पत्रकारों पर भड़के CM नीतीश कुमार, जनसभा में खोया आपा, कहा-समाज सुधार से नफरत तो यहां से निकल जाइए'

इसे भी पढ़ें-समाज सुधार अभियान पर तेजस्वी यादव का तंज, कहा- सीएम के पास गजब का ज्ञान, कहते हैं शराब पीने से होता है एड्स

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh